AMBIKAPUR. मां कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में हुए एक बड़े हादसे में मरने वाले मजदूरों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इस हादसे में 3 मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से एक मजूदर की हालत गंभीर है। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
इस घटना के संबंध में सरगुजा SP योगेश पटेल ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी है। घटना की जानकारी मिलने पर MLA प्रबोध मिंज भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने यह पर सुरक्षा व्यवस्था में कमी की बात कही है। घटना के समय प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें : Cims में कराना है चेकअप तो घर बैठे ले सकेंगे अपॉइंटमेंट, जानें कैसे
बता दें कि सरगुजा जिले के सिलसिला गांव में संचालित एल्युमिना रिफाइनरी में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 3 मजदूर घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मां कुदरगढी एल्यूमिना प्लांट में बाक्साइट से एल्युमिना बनाने का काम होता है।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में गूंजी किलकारी, दीपिका-रणवीर के घर आई बेबी गर्ल, सोशल मीडिया पर बधाई ही बधाई
रविवार को करीब 11 बजे कोयला लोड हॉपर अचानक से नीचे गिर गया। हॉपर से ब्रायलर तक कोयला ले जाने वाली बेल्ट भी फ्रेम सहित नीचे गिर गई और इस दौरान मौके पर काम कर रहे करीब सात से आठ मजदूर नीचे दब गये।
ये भी पढ़ें : Whatsapp पर आया सबसे बड़ा अपडेट, दूसरे Apps पर कर सकेंगे मैसेज व कॉलिंग
बाक्साइट से बनता है एलुमिना
प्लांट में मैनपाट से लाए गए बाक्साइट का परिशोधन कर एलुमिना बनाया जाता है। बता दें कि सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड के ग्राम करदना में 23 जुलाई 2023 को जन समस्या निवारण शिविर में हंगामा हो गया था। चिरगा के एल्युमिनियम प्लांट के विरोध में करीब एक हजार ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और अधिकारियों को घेर लिया। करीब चार घंटे तक हंगामा हुआ था। इसके चलते शिविर की कार्रवाई भी नहीं हो सकी। ग्रामीणों को शक था कि शिविर के बहाने प्लांट की जनसुनवाई आयोजित की गई थी।