KAWARDHA NEWS. कवर्धा के लोहारिडीह अग्निकांड के मामले में आज एक बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में एक आरोपी की जेल में मौत हो गई है। इस घटना से नाराज बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और साहू समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यायिक हिरासत में जेल में बंद आरोपी प्रशांत साहू की मौत हो गई है। जिसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और साहू समाज के लोग धरने पर बैठ गए। ये लोग जिला अस्पताल के मरच्यूरी के सामने धरने पर बैठे हैं। वहीं परिजनों ने पंचनामा रिपोर्ट में हस्ताक्षर करने से भी इंकार कर दिया है। परिवार के लोग 1 करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन… जानें क्यों
बता दें कि 27 वर्षीय आरोपी प्रशांत साहू की सोमवार को गिरफ्तारी हुई थी, उसे कल भी अस्पताल लाया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद जेल में मौत हुई है, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में बॉडी को शिफ्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें: बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पर बड़ा खुलासा, दो युवकों ने रची थी खौफनाक साजिश
गौरतलब है कि कवर्धा के लोहारडीह गांव में ग्रामीणों ने रविवार को पूर्व उपसरपंच रघुनाथ साहू के मकान में आग लगा दी थी। इसमें उप सरपंच की मौत हो गई। जबकि एक आदमी लापता है, इस दौरान लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। जिसके बाद पथराव हुआ, इस पथराव में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव और दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी।
घटना के बाद जिलेभर से पुलिस जवान और सैकड़ों बटालियन के जवानों को बुलाया गया था, जिसके बाद ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए, तब जाकर पुलिस गांव में घुसी और स्थिति को कंट्रोल किया। मामले में पुलिस ने 170 लोगों को आरोपी बनाया है, और 69 लोगों को गिरफ्तार किया है