RAIGARH. रायगढ़ की सबसे बड़े सब्जी मंडी में अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों ने आज नगर निगम में हंगामा कर दिया। रायगढ़ की प्रमुख सब्जी मंडी में व्यापारियों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कई वर्षों से मंडी के अंदर अतिक्रमण का मुद्दा एक गंभीर समस्या बन गया है। व्यापारियों का कहना है कि निगम द्वारा बनाए गए संजय कंप्लेक्स के दुकानदारों ने अपने शटर से बाहर निकालकर सड़क पर दो-दो दुकानें लगा रखी हैं। इस वजह से मंडी की सड़कें इतनी संकरी हो गई हैं। जिसके कारण जहां ट्रक आसानी से गुजर जाते थे, अब वहां से साइकिल तक निकलने में मुश्किल हो रही है।
स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह अतिक्रमण न केवल उनकी दुकानों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा है। मंडी में आने-जाने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है। यदि किसी आपात स्थिति में यहां एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचने की कोशिश करें तो यह नामुमकिन हो गया है।
आज नगर निगम पहुंच कर व्यापारियों ने निगम को चेतावनी दी है कि यदि अतिक्रमण हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे पूरी मंडी को बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे। उनका कहना है कि सब्जी मंडी पहले से ही अस्तित्व में थी, और निगम द्वारा बाद में दुकानें बनाई गईं। यदि इस अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया, तो हम पूरे मंडी को बंद कर देंगे।
ये भी पढ़ेंः चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
इधर मामले में नगर निगम के आयुक्त सुनील चंद्रवंशी का कहना है कि व्यापारियों को आश्वासन दिया है। अतिक्रमण के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी का कहना है कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए टीम भेजने का वादा किया है। टीम स्थिति का मूल्यांकन करेगी और अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।