RAIPUR. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आज साय सरकार के मंत्रियों की क्लास ली। इस बैठक में सत्ता, संगठन भाजपा को सत्ता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले RSS अनुषांगिक संगठनों के बीच बेहतर तालमेल पर मंत्रणा हुई । यह बैठक पूरी तरह से गोपनीय रही.. इसमें आमंत्रित लोग ही शामिल हुए, वहीं बैठक से मीडिया क़ो दूर रखा गया।
ये भी पढ़ें: ED के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ठगी, 3 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
राजधानी के रोहणीपुरम सरस्वती शिक्षण संस्थान में आज सत्ता, संगठन और RSS और उसके अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों का जमावड़ा रहा । राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश की मौजूदगी में हुई बैठक में सरकार के डिप्टी CM विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप भी शामिल रहे ।
वहीं संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे । पांच घंटे चली यह बैठक इतनी गोपनीय रही कि किसी बाहरी व्यक्ति क़ो अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं मीडिया क़ो भी इस बैठक से दूर रखा गया ।
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन… जानें क्यों
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम करने की हीदायत दी गई है। साथ ही बैठक में धार्मिक मामलों से क़ानून व्यवस्था बिगड़ने पर राष्ट्रीय नेताओं ने नाराजगी जाहिर की। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके निर्देश दिए गए । वहीं बैठक में सदस्यता अभियान, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन पहुंचाने, निगम मंडल नियुक्ति,आगामी उपचुनाव, निकाय और पंचायत चुनाव क़ो लेकर भी मंथन हुआ ।
बैठक खत्म होने के बाद मंत्री मीडिया से चर्चा करने से बचते नजर आए, मगर बैठक के पूर्व डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि यह संगठनात्मक बैठक है । सभी विषयों पर चर्चा होती है, सामाजिक कार्य विभाजन बहुत से हुए हैं..उस पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी ।
ये भी पढ़ें: पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, अब तक 11 मौतें; 4000 जख्मी…
RSS की बैठक में मंत्री डिवाइड एंड रूल सीख रहे: डहरिया
सत्ता, संगठन और आरएसएस की गोपनीय बैठक पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि RSS की बैठक में मंत्री डिवाइड एंड रूल सीख रहे हैं। धर्म और जाति पर लड़ाई कैसे कराई जाए यह ट्रेनिंग ले रहे हैं। सरदार पटेल ने इसीलिए RSS पर प्रतिबंध लगाया था । RSS ही BJP सरकार का संचालन करती है ।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
इस पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि संघ सामाजिक संगठन है। देश के विकास के लिए सामाजिक समरसता के लिए, आपसी सामंजस्य बैठने के लिए काम करता है । इसलिए इस तरह की बैठकें होते रहती हैं । रही बात डहरिया के बयान की तो आतंक कौन फैलता है, धर्म जाति के नाम पर कौन लड़ा रहा है, बलौदा बाजार का कलेक्ट्रेट किसने जलाया, अमेरिका में देश के खिलाफ बात कौन कर रहा है ये पूरा देश जानता हैं ।
सत्ता, संगठन और आरएसएस की बैठक पर कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है। मगर इस बैठक के जरिये बीजेपी सत्ता और संगठन के जरिये अपनी पकड़ और मजबूत करना चाह रही है ताकि आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में शहर और गांव की सरकार भी बनाई जा सके।