TEC NEWS. सोशल मीडिया प्लेटफार्म में व्हाट्सएप, फेसबुक, लिंकडीन, इंस्टाग्राम जैसे कई एप्स है। जहां पर दोस्तों से चैटिंग व अपने फोटो वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इसे यूज करने वालों में हर उम्र के लोग शामिल है। ऐसे में मेटा की ओर से इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नई प्राइवेसी और पैरेंटल कंट्रोल्स लेकर आयी है। इसके चलते कम उम्र के किशोर इंस्टाग्राम यूजर्स के एप इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही इस तरह के फीचर से बच्चों में नकारात्मक प्रभाव भी कम होंगे।
बता दें, इंस्टाग्राम और अन्य बाकी सोशल साइट्स के प्रभाव से किशोरों में होने वाले नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मेटा ने इस नए फीचर को रोल आउट करने का सोचा है। इससे यूजर्स को नकारात्मक प्रभाव से बचाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि 18 साल से कम उम्र वाले यूजर्स के अकाउंट्स को अपने आप टीन अकाउंट्स माना जाएगा और ये बाई डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट बन जाएंगे। इन टीन अकाउंट्स को केवल वहीं लोग मैसेज या टैग कर सकेंगे जिन्हें ये फॉलों करते है या निजसे कनेक्टेड है।
कई सेंसिटिविटी सेंटिंग्स
इंस्टाग्राम पर दिखाए जाने वाले कंटेंट के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स भी सबसे ज्यादा रिस्ट्रिक्टेड कर दी जाएगी। इससे अश्लील या संवेदनशील कंटेंट इन यूजर्स को ना दिखे। इससे किशोर यूजर्स के माता-पिता को भी चिंता नहीं होगी और बच्चे बेकार व अश्लील कंटेंट नहीं देख पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आया एक नया अपडेट, अब देगा Instagram को कड़ी टक्कर
पैरेंट्स के मदद से ही बदल पाएंगे सेटिंग्स
मेटा ने तय किया है कि 16 साल से कम उम्र वाले यूजर्स अपनी डिफॉल्ट सेटिंग्स में बदलाव ना कर सकें। इन टीन यूजर्स को सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए अपने पैरेंट्स की मदद लेनी होगी। बिना उनके परमिशन या उनके जानकारी के बदलाव नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा पैरेंट्स अपने बच्चों के एकाउंट को चेक भी कर सकेंगे। इससे उन्हें बच्चे के हर एक एक्टिवीटी के बारे में जानकारी हो जाएगी।