RAIPUR. बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे बंपर भर्ती करने जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर 1376 पदों पर पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती निकली है। इसमें नर्सिंग अधीक्षक के सबसे अधिक 713 पद हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। बिलासपुर, अहमदाबाद, अजमेर, कोलकाता, मुंबई समेत अलग-अलग रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए यह भर्ती हो रही है। पैरामेडिकल स्टॉफ भर्ती में फार्मासिस्ट के लिए 246 पोस्ट है।
रेलवे बोर्ड के मुताबिक स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-3 के तहत 126, लेबोरेटरी सहायक ग्रेड-2 के लिए 94, रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन 64, लेबोरेटरी अधीक्षक 27, डाईलायसिस तकनीशियन के 20 पद है। इसके अलावा डायटिशियन के भी पद हैं। भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी। इसमें प्रेाफेशनल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, साइंस पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम फीस 500 रुपए है।
ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने जा रहा बॉलीवुड का ये कपल, Aditi Rao ने बताई Siddharth ने कैसे किया प्रपोज
इस बार सीबीटी में शामिल होने पर बैंक शुल्क काटकर 400 रुपए वापस होगा। इसी तरह एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला समेत अन्य उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए है। कई पोस्ट के लिए 18 से 36 वर्ष तय किया गया है, वहीं कुछ के लिए 20 से 36 साल तय है और कुछ के लिए 20 से 43 वर्ष निर्धारित किया गया है। सीबीटी में शामिल होने पर बैंक शुल्क काटकर वापस हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: शराब घोटाले में 4000 पन्नों का पूरक चालान पेश, इन आरोपियों ने अपने हिसाब से बनाई शराब नीति
जानकारी के मुताबिक पारामेडिकल की विभिन्न श्रेणियों में जिन पदों के लिए वैकेंसी निकली है उनमें डायटीशियन, नर्सिंग अधीक्षक, ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डेंटल हाईजिनिस्ट, डाईलायसिस तकनीशियन, स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-3, लेबोरेटरी अधीक्षक, परफ्यूसिनिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-2, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, कैथ लेबोरेटरी तकनीशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, कार्डियक तकनीशियन, ऑप्टोमेटरिस्ट, ईसीजी तकनीशियन, लेबोरेटरी सहायक ग्रेड-2 और फिल्ड वर्कर के पद हैं। इसके लिए आयु सीमा अलग-अलग है।