BEMETARA.बेमेतरा जिले के रांका और सरदा में लग रहे स्पंज आयरन और एथेनाल प्लांट का ग्रामीण और किसानों ने विरोध किया है। यहां पर 30 गांवों के किसानों ने ग्राम रांका में महापंचायत किया है। ग्रामीणों ने आगामी समय में ट्रेक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ेंः एल्युमिना प्लांट हादसा Update…मृतक मजदूरों की संख्या बढ़कर हुई चार, जानिए कैसे हुआ हादसा
बता दें कि बेमेतरा जिले के ग्राम रांका में एथेनाल प्लांट और ग्राम सरदा में स्पंज आयरन फेक्ट्री के विरोध में रांका में 30 गांव के किसान और ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सूचना देकर महापंचायत कर धरना में बैठे हैं। बताया जा रहा है पुरानी सरकार ने 2021 में इन्हे फेक्ट्री के लिए अनुमति दिया था। ग्रामीणों की माने तो जैसे ही सरकार बदली तो इन लोगों ने वर्तमान विधायक के पास कई बार इस मामले में बात करनी चाही।
वहीं विधायक के ढीले रवैया से ग्रामीण किसानों ने खुद निर्णय लिया और फेक्ट्री के विरोध में महापंचायत कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों की माने तो विधानसभा चुनाव के समय घोषणा वादे किए थे मगर चुनाव जीतने के बाद आज 9 माह होने जा रहा है। इसके बाद भी विधायक के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दे रही है।
महापंचायत को संबोधित करते हुए राहुल टिकरिहा ने किसानों की बातों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव के समय सरकार के प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उस घोषणा पत्र का जवाब विधायक महोदय देंगे। वहीं कुछ दिनों पहले ग्राम पथर्रा में आयोजित कार्यक्रम में भी बेमेतरा विधायक ने किसानों और ग्रामीणों को अश्वासन दिया था, कहा था कि प्लांट का विरोध है जिसमे मैं किसानों ग्रामीणों के साथ हूं, परंतु ग्रामीणों ने बताया की कई बार इस मामले में चर्चा करने विधायक के पास गये जिस कोई पहल ही नहीं किया गया।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने नगर पंचायत समिति को किया भंग, सरकार के फैसले को दी थी चुनौती, जानें क्या है मामला
मजबूर किसान गांव में प्लांट लगने से परेशान हैं और उनसे निकलने वाले प्रदूषण से किसान के खेतों को नुकसान और स्वास्थ में भी परेशानी होने की आशंका से महासभा किया और आने वाले कुछ दिनों बाद पुनः आंदोलन करने की बात कही है।