DHAMTARI NEWS. अंतराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक लोटा जल चढ़ाना अंधविश्वास है वाले बयान पर कहा कि पहले एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें। तब पता चलेगा की विश्वास है या अंध विश्वास है। जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता वो अलग विषय है।
धमतरी जिला के कुकरेल कोटाभर्री में आयोजित अंतराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा का आज तीसरा दिन था। कथा सुनने पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। पंडित प्रदीप मिश्रा कथा पंडाल स्थल में करीब एक बजे पधारे और भक्ति मयी धारा अविरल बहने लगी।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक लोटा जल अंधविश्वास पर पलटवार किया और कहा कि एक लोटा जल चढ़ा कर तो देखें। तब पता चलेगा की विश्वास है या अंध विश्वास है। जिनको सनातन धर्म नहीं सुहाता वो अलग विषय है। सनातन धर्म के अंदर शिव पूजन शिव आराधना होता है। मैं किसी का पार्टी का विरोध नहीं करता, ये सनातन धर्म की जागरूकता है। बता दें कि कुकरेल कोटाभर्री में शिव महापुराण कथा का समापन 24 सितंबर को होगा।
इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में चर्बी की मिलावटी पर भी कहा की बड़े बड़े मठ मंदिर से अधर्मी को हटाओ और विद्वानों को बैठाओ, तभी राष्ट्र का उत्थान होगा। आने वाला वक्त में सनातन धर्म रक्षा का बोर्ड बनाया जाए तभी सनातन धर्म की रक्षा होगी।