SUKMA. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकार लगता अभियान चला रही है। इस बीच, सुकमा जिले के चिंतागुफा थानाक्षेत्र के नक्सल प्रभावित तुमालपाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया है। यह मुठभेड़ डीआरजी, जिला बल और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम के साथ हुई। मुठभेड़ स्थल से हथियार और नक्सली सामग्री भी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि चिंतागुफा क्षेत्र में तुमालपाड़ की पहाड़ी पर नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद जिला बल, DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। जवान जब नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को ढेर किया गया है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले Force को बड़ी कामयाबी, ज्वाइंट ऑपरेशन में मार गिराए 2 आतंकवादी, जंगल में छिपे हैं 40-50 आतंकी
सुरक्षाबलों ने मौके से एक पुरुष माओवादी का शव बरामद किया है। सूत्र बता रहे हैं कि मारा गया नक्सली ACM रैंक का है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अफसरों का कहना है सर्च ऑपरेशन जारी है। जवान लौटेंगे तो ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। डीआरजी, जिला बल और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी के हरी झंडी दिखाने से पहले दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत पर पथराव, खिड़कियों में दरारें…जानें पूरा मामला
बता दें कि सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर शुक्रवार रात नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि जंगल की ओर से जमकर गोलीबारी की गई है। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले। हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा क्षेत्र के पूवर्ती गांव में CRPF, DRG, STF और कोबरा का संयुक्त कैंप हाल ही में खोला गया है। यह गांव नक्सली कमांडर हिड़मा का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात नक्सलियों ने जंगल की ओर से कैंप पर हमला कर दिया था।