RAIPUR NEWS. हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रायपुर से अहमदाबाद के लिए 1 अक्टूबर से नई उड़ान शुरू की जा रही है। सीधी उड़ान होने की वजह से गुजरात आने-जाने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी। इंडिगो एयरलाइंस की अहमदाबाद-रायपुर-अहमदाबाद (6ई6193) फ्लाइट अहमदाबाद से दोपहर 2.15 को रवाना होकर 4.05 का रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से यही फ्लाइट शाम 4.40 को उड़कर 6.20 को अहमदाबाद पहुंच जाएगी। इस उड़ान के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। अहमदाबाद के लिए अभी एक ही फ्लाइट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। अब एक ही दिन में अहमदाबाद के लिए दो फ्लाइट रहेगी।
जानकारी के अनुसार इससे यात्री दोपहर और शाम को आसानी से रायपुर से आ-जा सकेंगे। अभी त्योहारी सीजन होने की वजह से यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। औसतन हर हफ्ते 46 हजार से ज्यादा यात्री उड़ान भर रहे हैं। कुछ सेक्टरों में उड़ान कम होने के बावजूद यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है। अथॉरिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार हर हफ्ते एक से दो फीसदी यात्रियों की ही बढ़ोतरी या कमी दर्ज की जा रही है। जो मामूली है। यानी रायपुर एयरपोर्ट से यात्री लगातार सफर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर CM साय सख्त…कबाड़ में मिलीं नई किताबें, पाठ्य पुस्तक निगम GM सस्पेंड, ऐसे समझें पूरा मामला
वहीं, इस साल के अंत तक रायपुर से जयपुर व रांची उड़ान की सौगात मिल सकती है। इन उड़ानों के साथ ही रायपुर से पटना व राजकोट के लिए भी उड़ान शुरू किए जाने की उम्मीद है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा सोमवार को यह आश्वासन दिया गया। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि इन क्षेत्रों के लिए रायपुर से उड़ान शुरू हो जाने से प्रदेश के हवाई यात्रियों को काफी फायदा होगा। काफी समय से रायपुर से जयपुर उड़ान की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पहले बजाई बीन अब किया हवन, देवेंद्र यादव की रिहाई की माँग को लेकर लगातार प्रदर्शन
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 16 अगस्त से रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर से प्रयागराज की यह फ्लाइट नानस्टाप फ्लाइट होगी,इस फ्लाइट का भी काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। पिछले वर्ष अक्टूबर में रायपुर से प्रयागराज की उड़ान बंद कर दी गई थी। बता दें कि इन दिनों रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते पखवाड़े भर में ही रायपुर विमानतल से 96 हजार से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही हुई। इसके साथ ही 644 से ज्यादा उड़ानों की आवाजाही हुई है।