NEWDELHI. देश की वित्त मंत्री ने नाबालिकों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत वात्सल्य योजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। बता दें, NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत सरकार लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था करती है। NPS में अब तक नाबालिक बच्चों के निवेश हेतु किसी भी प्रकार की योजना नहीं थी ।अगले दो सप्ताह के भीतर नाबालिगों के लिए वात्सल्य योजना शुरू की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024 में पहली बार इसकी घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़ें: एड्स रोकने वालों ने ही फैलाया एड्स, संक्रमित होने होने की बात छुपाकर कर ली शादी
देश के नागरिकों के लिए केंद्र सरकार बहुत सी योजनाएं चलाती है। जिनमें बहुत सी बचत योजनाएं चलाई जाती है और लोगों को लाभ दिया जाता है। NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम सरकार की ऐसी ही एक योजना है, जो राष्ट्रीय पेंशन योजना का ही एक प्रकार है। इस योजना के माधयम से माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों के लिए NPS खाता खोल सकते हैं और बच्चे के 18 वर्ष का होने तक नियमित योगदान कर सकते है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के साथ मिलकर सरकार इस योजना को अंतिम रूप दे रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नाबालिकों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम आधिकारिक शुभारंभ होगा।
ये भी पढ़ें: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या केस: सख्त कार्रवाई नहीं होने से नाराज TMC सांसद का इस्तीफा, CM ममता को भी घेरा
कैसे काम करती है NPS वात्सल्य योजना ?
*पारंपरिक एनपीएस की तरह ही इस योजना में विविध निवेश विकल्प दिए जाने की उम्मीद है। इसमें सरकारी प्रतिभूतियां, इक्विटी और कॉर्पोरेट बॉन्ड का मिश्रण शामिल है।
*इस योजना में ग्राहकों के अपने निवेश को प्रबंधित करने के लिए स्वचालित विकल्प या सक्रिय विकल्प को चुन सकते है।
*यह खाता बच्चे के एडल्ट होने पर आसानी से एक नियमित एनपीएस खाते में परिवर्तित हो जाएगा। इससे बाद वो अपने निवेश और बचत को स्वतंत्र रूप से प्रबंधित कर सकते है।
*यह योजना खाता बनाने के तीन साल बाद शैक्षणिक या चिकित्सा उद्देश्यों के लिए कुल योगदान राशि पर 25 फीसदी की सीमा के साथ आंशिक निकासी की अनुमति दे सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि 18 वर्ष का होने के बाद नाबालिग को योजना से बाहर निकलने का विकल्प दिया जा सकता है। इसके साथ ही जमा किए गए योगदान का 80 फीसदी वार्षिकी योजना में निवेश करने के साथ 20 फीसदी एकमुश्त राशि के रूप में निकाला भी जा सकता है।