BILASPUR. बिलासपुर रेलवे जोन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें एक बार फिर से प्रभावित होने वाली है। इससे रेल यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। 16 सितंबर से 27 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित रहने वाली है। इनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी। वहीं 6 ट्रेनों के रूट बदलेंगे और 5 गाड़िया देर से छूटेंगी। रेलवे प्रशासन तीसरी रेल लाइन का काम कर रहा है। इसी वजह से यात्रियों को परेशानी होगी।
बता दें, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर-खड़गपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन को आदित्यपुर स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इस दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों की सुविधाओं के लिए इस तरह के अधोसंरचना के कार्य कर रहा है और इसी वजह से यात्रियों को अभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन काम पूरा होने के बाद से यात्रियों को ही सुविधाएं भी मिलेंगी।
ये भी पढ़ेंः CG के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर समेत इनका बढ़ा वेतन, जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
-28 सितंबर को गाड़ी संख्या 18113 व 18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी।
बदले गए ट्रेनों के रूट
-27 सितंबर को गाड़ी संख्या 13288 आरा से चलने वाली आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल-कांड्रा जंक्शन-सिनी होकर रवाना होगी।
-28 सितंबर को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग आरा साथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिनी-कांड्रा जंक्शन चांडिल होकर रवाना होगी।
-28 सितंबर को गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा से चलने वाली हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-मिदनापुर-चांडिल-कांड्रा जंक्शन चक्रधरपुर होकर रवाना होगी।
-18 सितंबर को गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति से चलने वाली रानी कमलापति-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चक्रधरपुर-कांड्रा जंक्शन-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर होकर रवाना होगी।
ये ट्रेन देर से होगी रवाना
-28 सितंबर को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर शालीमार एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
-27 सितंबर को योग नगर ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी।
-28 सितंबर को गाड़ी संख्या 22169 रानीकमलापति -सांतरागाछी एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी।
-22 सितंबर को गाड़ी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।