RAJNANDGAON NEWS. राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। यहां जोरातरई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 4 स्कूली छात्र हैं।
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा, कहा जल्द शुरू हो जाएगा मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एक गांव में बिजली गिरने से स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
घटना सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ेंः राजधानी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, मौत…मोबाइल लूटने पर हुआ था विवाद
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने फोन पर बताया कि कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः नई उड़ान…हैदराबाद के लिए एक और फ्लाइट शुरू, रोज चलने वाले इस विमान का ऐसा रहेगा शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक ये लोग एक पान दुकान के पास अहाते में रुके हुए थे। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और वहां मौजूद बच्चे और अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।