RAIPUR. छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले कर रही है। इस बीच, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग 40वें महिला कांग्रेस स्थापना दिवस पर रायपुर पहुंची है। इस दौरान उन्होंने BJP व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। लैतफलांग ने आरोप लगाते हुए कहा की महिला उत्पीड़न के मामलों में बीजेपी नेता के रिश्तेदार शामिल है। लेकिन राज्य सरकार उन पर एक्शन लेने के बजाए उन्हें बचा रही है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग महिला कांग्रेस की स्थापना दिवस पर रायपुर आई है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा के नेता उनके बेटे और रिश्तेदार हर जगह महिला उत्पीड़न के केस में इंवॉल्व है। बीजेपी की सरकार उनको प्रोटेक्शन दे रही है। कांग्रेस पार्टी से मैं 32 सालो से जुड़ी हुई हूं कहीं न कहीं मनमुटाव होता है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब 30 Sep नहीं, इस तारीख तक राशनकार्ड का नवीनीकरण करा सकेंगे…जानें प्रोसेस
मीडिया से चर्चा के दौरान जरिता लैतफलांग ने महिलाओं पर हो रहे आत्याचार के सवाल पर जवाब देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में भी महिलाओं के साथ घटना बढ़ी है। दु: ख की बात है की मां दंतेश्वरी पावन धरती पर 600 से ऊपर बलात्कार की घटना हो चुकी है। सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। एक महिला होने के नाते मुझे लगता है कि सरकार को जो कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल देंगे इस्तीफा, बोले-जनता वोट देकर जिताए, तभी सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा, नवंबर में हो चुनाव
दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से 2 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उनके साथ नवनियुक्त दोनों प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग भी छत्तीसगढ़ आएंगे। प्रभारी सचिवों की नियुक्ति के बाद ये उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। सचिन पायलट अपने दौरे के दौरान प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ बैठक करेंगे, क्योंकि दोनों प्रभारी सचिव पहली बार यहां आ रहे हैं। नेताओं से मुलाकात कर परिचय भी कराया जाएगा।