VANDE METRO: 16 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति के साथ यह ट्रेन भुज और अहमदाबाद के बीच चलेगी। 3 गुणा 3 बेंच-टाइप सिटिंग अरेंजमेंट के साथ आप आरामदायक यात्रा का लुत्फ उठा सकेगें। वंदे मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट को पहले से रिजर्व करने की जरूरत नहीं होगी। इसे वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके सभी डिब्बे AC होंगे।
यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी। वंदे मेट्रो ट्रेन सुबह 5 बजकर 5 मिनट में भुज स्टेशन से खुलेगी और 10 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। अहमदाबाद से वापसी में मेट्रो ट्रेन शाम 5 बजकर 30 मिनट में चलेगी और रात में 11 बजकर 10 मिनट में भुज पहुंच जाएगी। इन दोनों स्थानों के बीच अक्सर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इस मेट्रो सेवा से काफी मदद मिलेगी।
बलौदा बाजार हत्याकांड : हथौड़े से दिया गया था अंजाम, 11 माह के मासूम पर भी चलाया था हथौड़ा, एक ही परिवार के पांच गिरफ़्तार
क्यों खास है वंदे मेट्रो
वंदे मेट्रो ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है। यह जल्द रफ्तार पकड़ती के साथ साथ कम समय में धीमी होती है। इसमें दो कोच के बीच की जगह को पूरी तरह सील करा गया है इससे ट्रेन में धूल नहीं आती और एक कोच से दूसरे कोच में जाना आसान होता है। पूरी ट्रेन AC (Air Conditioned) है और सीट भी पहले से ज्यादा आरामदायक हैं। ट्रेन में कवच ट्रेन एंटी कोलिशन सिस्टम लगा है जो हादसे से बचता है। ट्रेन के दरवाजों को पूरी तरह ऑटोमैटिक बनाया गया हैं। इसके साथ ही मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और रोलर ब्लाइंड्स के साथ चौड़ी पैनोरमिक सीलबंद खिड़कियां दी गई है । CCTV कैमरों, Vacuum evacuation system के साथ मॉड्यूलर शौचालय और इमरजेंसी में बात करने की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें: कसडोल में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या