BEIRUT NEWS. इजरायल लगातार आतंकियों के गढ़ को ध्वस्त कर रहा है। इस बीच, हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख की घोषणा कर दी है। हाशिम सफीद्दीन को कमान दे दी गई है। यह वही है, जिसे साल 2017 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने आतंवादी घोषित किया गया था। वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है और समूह की जिहाद परिषद का सदस्य है।
बताया जाता है कि सफीद्दीन के ईरान से भी अच्छे संबंध हैं। सफीद्दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में होती थी। इजरायल ने की ओर से बेरूत में किए गए एयर स्ट्राइक में हसन नसरुल्लाह की मौत के बात इजरायली मीडिया में ये भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त नसरल्लाह पर हमला हुआ, उस वक्त हाशेम साफीद्दीन भी उनके साथ मौजूद थे, लेकिन किस्मत से वो जिंदा बच गए।
ये भी पढ़ें: Jr NTR की फिल्म Devara पर पैसों की बारिश…बॉक्स ऑफिस में दूसरे दिन ही कमा ली 100 करोड़
सफीद्दीन कदकाठी रूप से अपने चचेरे भाई नसरल्लाह से मिलता-जुलता है। 1964 में दक्षिणी लेबनान के डेर क़ानून अल-नहर में जन्मे सफीद्दीन को 1990 के दशक से नसरल्लाह का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया था। जिस वक्त नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह के चीफ का पद संभाला, उसके दो साल बाद ही साफीद्दीन को बेरूत वापस बुलाया गया था।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Meta AI अब बोलकर देगा जवाब, मशहूर हस्तियों की आवाज भी चुन सकेंगे
वहीं, नसरल्लाह की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पहली बार बयान सामने आया है। अब नेतन्याहू ने ईरान के सुप्रीम लीडर को भी चेतावनी दे डाली है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई शासन (Netanyahu warns Ali Khamenei) को चेतावनी जारी करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जो लोग इजरायल को निशाना बनाएंगे, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे और ईरान या मध्य पूर्व में कोई भी स्थान इजरायल की पहुंच से परे नहीं है।