TEC NEWS. गूगल अपने यूजर्स को खुश करने का मौका नहीं छोड़ता है। कई नए व खास तोहफे देकर यूजर्स को सहोलियत देता है। ऐसे में गूगल ने अब प्ले स्टोर में खास बदलाव करने का फैसला किया है। इस बदलाव में यूजर को प्ले स्टोर में नया फीचर देखने को मिलेगा। यह बदलाव गूगल एड्रॉयड यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp का नया safety फीचर है मजेदार, अनजान व्यक्ति नहीं कर पाएगा chat
बता दें, गूगल प्ले स्टोर लाखों एड्रॉयड मोबाइल यूजर्स को खास तरह का एक्सपीरियंस देने वाला है। इससे सभी यूजर्स को लाभ मिलेगा। अब यूजर्स को फोन में एप इंस्टॉल करने के बाद से मैन्यू में जाकर खोजना नहीं पड़ेगा। बल्कि ऑटो ओपन फीचर के माध्यम से यूजर्स इसे यूज कर सकेंगे। इससे यूजर्स को काफी मजा आने वाला है। साथ ही यूजर्स को इसका लाभ भी मिलेगा।
क्या होगा नया फीचर
गूगल प्ले स्टोर के लिए खास तौर पर ऑटो एप ओपन फीचर मिलने वाला है। इस फीचर को जल्द ही रिलीज भी कर दिया जाएगा। फिलहाल यह अभी टेस्टिंग मोड में है और जब काम पूरा होगा तो यूजर्स के लिए यह रोल आउट कर दिया जाएगा। यह नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर के बीटा वर्जन 42.5.15 में देखा जा सकेगा। इसके साथ ही प्ले स्टोर से जब भी कोई एप डाउनलोड करेंगे तो नोटिफिकेशन ड्रॉर में यह ऑटोमैटिकली ओपन हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Laptop और Mobile दोनों पर चलाते है WhatsApp तो ये फीचर है आपके काम का
एक साथ तीन एप होंगे डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर के इस नए फीचर में और भी कई चीजें खास देखने को मिलेगी। इसमें तीन एप्स को एक साथ डाउनलोड किए जाने वाला ऑप्शन मिलेगा। एड्रॉयड स्मार्टफोन में तेजी से एप डाउनलोड हो सके इसके लिए गूगल ने इस फीचर को जोड़ने का फैसला लिया है। ये बदलाव सितंबर माह के शुरुआत से ही देखने को मिल रहा है लेकिन अभी तक फीचर पूरी तरह से रोल आउट नहीं हुआ है।