TELECOM DEPARTMENT UPDATE NEWS. मोबाइल फोन आज हर किसी के पास रहता है। सिर्फ बड़े नहीं अब तो बच्चों को भी मोबाइल दिया जा रहा है। ऐसे में यदि नया सिम कार्ड लेने के लिए टेलीकॉम विभाग ने नियम बदल दिए है। अब पहले की तरह सिम लेने के लिए डॉक्यूमेंट की कॉपी नहीं देनी होगी। डॉक्यूमेंट से लगातार हो रहे फर्जीवाड़ा के चलते टेलीकॉम विभाग ने नियमों को बदला है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp यूजर्स को मिलेगी नई Super Power, झट से बदल जाएगी Chat की तस्वीर
बता दें, टेलीकॉम विभाग ने सिम खरीदने के लिए अब डॉक्यूमेंट को जरूरी नहीं माना है। अब नया सिम कार्ड खरीदने या फिर ऑपरेटर बदलने पर अपना डॉक्यूमेंट व्यक्ति खुद ही वेरिफाई कर सकेगा। इससे लोगों के निजी दस्तावेज भी सुरक्षित रहेंगे और लोगों के डॉक्यूमेंट का गलत यूज भी नहीं किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Google लेकर आया है Photos App के लिए तगड़ा फीचर, इमेज को मिरर करना हो जाएगा आसान
एक्स अकाउंट पर दी है जानकारी
दूरसंचार विभाग ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर सिम कार्ड से जुड़े नियमों का ऐलान किया है। साथ ही इसमें उन्होंने लोगों को पहले कुछ बातों का ध्यान रखने के लिए भी कहा है। यूजर्स के निजी दस्तावेजों के साथ लगातार फर्जीवाड़े हो रहे थे इसे रोकने के उद्देश्य से टेलीकॉम विभाग ने ये कदम उठाया है।
खुद कर सकेंगे केवाईसी अपडेट
अब नया सिम कार्ड खरीदने पर यूजर अपने मोबाइल से ही केवाईसी अपडेट कर सकेगा। इसके लिए सेल्फ केवाईसी की सुविधा मिलेगी। इसमें वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी के माध्यम से सिम खरीदने वाला इसे वेरिफाई भी कर सकेगा। यूजर आधार कार्ड से नए सिम खरीद सकेंगे।
टेलीकॉम कंपनियां आधारित पेपरलेस वेरिफिकेशन फीचर का उपयोग करेंगे। इसके लिए सिर्फ 1 रुपये खर्च होगा। कंपनी ने सेल्फ केवाईसी शुरू भी कर दिया है। नया सिम तो ले ही सकेंगे इसके अलावा यदि पोस्ट पेड को प्रीपेड करना है प्रीपेड को पोस्ट पेड करना है तो इसके लिए भी वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी मोबाइल पर भेजकर इसे कनवर्ट किया जा सकता है।