TEC NEWS. व्हाट्सएप के नए फीचर की बात करे तो कंपनी लगातार इसमें अपडेट लेकर आ रहा है। इसके अलावा कई सारे फीचर यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार कर रहा है। यही वजह है कि यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल अधिक करते हैं। व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस बार फिर से नया फीचर लेकर आने वाली है। कंपनी इस बार बातचीत के लिए टाइप के बजाए मेटा एआई के माध्यम से चैट के लिए फीचर लेकर आ रही है।
बता दें, व्हाट्सएप सोशल वेबसाइट में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग एप है। पहले इसमें सिर्फ मैसेज व वीडियो कॉल ही कर सकते थे लेकिन अब तो इसमें क्या नहीं कर सकते है यह कहना मुश्किल होगा। कंपनी के नए-नए फीचर काफी पसंद भी किए जा रहे है। व्हाट्सएप ने मेटा एआई फीचर तो पहले से ही दे दिया है लेकिन अब इसके माध्यम से चैटिंग के बजाए सीधे बातचीत करने का भी ऑप्शन देने वाली है।
नए वर्जन में मिलेगा फीचर
व्हाट्सएप मेटा एआई फीचर तो आ ही गया है लेकिन अब इसके नए वर्जन 2.24.18.18 में देखा जा सकेगा। मेटा एआई वाइस चैज मोड पर काम करता है। इसी फीचर के माध्यम से मैसेज टाइप करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और कुछ समय बाद इस फीचर को यूज किया जा सकेगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और टेस्टिंग का काम पूरा होते ही यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा।
इस तरह से काम करेगा ये फीचर
इस फीचर को अभी रोलआउट तो नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इसको लोगों के यूज के लिए शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मेटा एआई आइकन पर होल्ड टू चैट यूजिंग योर वाइस मैसेज पॉप अप हो सकता है। इससे लोग चैटबॉट के साथ ज्यादा सुविधाजनक और नैचुरल तरीके से बातचीत कर सकेंगे। साथ ही जब बातचीत की बात आती है तो बोलना, टाइप करने से ज्यादा तेज हो सकता है। मेटा एआई एक सलेक्टेड आवाज में जवाब दे सकता है। जिसे यूजर अपनी प्रामिकताओं के आधार पर चुन सकते है।
वाइस मोड करना होगा डिसेबल
कंपनी ने इस फीचर के लिए वाइस मोड को महत्वपूर्ण बताया है। इसके लिए वाइस मोड को डिसेबल करना होगा। कंपनी फ्लोटिंग एक्शन बटन को दबाकर चैट मोड के साथ एक वाइस शॉर्टकट ला सकती है। वाइस चैट मोड, रिस्पॉन्सिव फीडबैक के लिए मेटा एआई के साथ तेज और ज्यादा नैचुरल चैट करने की अनुमति दे सकता है। यूजर्स के पास मैनुअली वाइस चैट मोड को डिसेबल करने का ऑप्शन भी मिल सकता है।