KANKER NEWS. पुलिस ने फाइनेंस के नाम पर मोटरसाइकिल खरीदकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। इनके पास से 17 नग मोटरसाइकिल के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। चारामा पुलिस ने बाइक फाइनेंस के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों के कब्जे से 15 लाख के मोटरसाइकिल बरामद किए गए है।
पुलिस ने बताया कि फायनेंस कराने के नाम पर दोनों आरोपी ठगी को अंजाम देते थे। 13 सितंबर को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके परिचित ने लुभावने ऑफर देकर और एक स्कीम बताकर 9 मार्च 2024 को अपने साथ सत्यम ऑटो शो रूम धमतरी में लेकर गया था और वहां पर मोटर सायकल फायनेस कराया था। यही नहीं अन्य कई लोगों से भी अलग अलग फायनेंस कंपनियों से 3 मोटरसायकलों के नाम पर 27 लाख का फायनेंस कराके खरीद चुके मोटरसाइकिल को फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति को बेच देते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें: BJP नेताओं और पुलिस के बीच जमकर हुई झूमाझटकी, कांग्रेस नेता के पुतला दहन पर मचा बवाल
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नरेन्द्र सिन्हा और गोपेन्द्र पाल से पूछताछ में बात समाने आयी कि आरोपी द्वारा अपने अपने पहचान वालों के पास वाहन को लेजाकर उन्हे पैसों की जरूरत है। वाहन रखकर पैसा दे दो, नया वाहन है फायनेस कंपनी से पेपर मिलते ही तुम लोगों को दे दूंगा। बाकी पैसे फिर दे देना कहकर पैसे ले लेते थे और उस पैसा को आपस में बांट लेते थे।
इसी तरह आरोपियों ने 23 मोटर सायकलों का धोखाधड़ी किया है। इसमें से 17 मोटर सायकल को जिनकी कीमत लगभग 15 लाख है, को बरामद किया गया है। शेष अन्य मोटरसायकलों एवं मामले अन्य 02 फरार आरोपीयों की तालाश जारी है
ये भी पढ़ें: वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में देशभर से आई टीमों ने दिखाया दमखम, UP पुलिस ने जीते कुल 12 मेडल