BARMER. राजस्थान में सोमवार रात बड़ा एक्सीडेंट है। दरअसल, बाड़मेर उत्तरलाई बेस के नजदीक इंडियन एयरफोर्स का फाइटर विमान मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया गया गया कि नियमित अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ है। हालांकि हादसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है। पायलट भी सुरक्षित है। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पायलट ने क्रैश से पहले इजेक्ट (विमान से बाहर निकलना) कर लिया था।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डिफेंस पीआरओ अजिताभ शर्मा ने बताया कि मिग-29 फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही नागाणा थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। वायुसेना ने पोस्ट में कहा कि बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान मिग-29 में गंभीर तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके चलते पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: RCID लैब अब नेहरू नगर में भी; अब होंगे बड़े से बड़े टेस्ट कम समय व न्यूनतम दरों में…
जानकारी मिली है कि विमान जहां पर क्रैश होकर गिरा, वहां से कुछ ही दूरी पर गांव और ऑयल फील्ड स्थित है। गनीमत यह रही कि प्लेन फाइटर जेट आबादी वाले इलाके और ऑयल फील्ड से दूर गिरा। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र मीणा ने बताया कि यह घटना आबादी वाले इलाके से दूर हुई। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: CBI ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर जमपाली ओपन कास्ट माइन के वरिष्ठ सर्वेयर सहित दो के खिलाफ दर्ज किया केस
बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में फाइटर प्लेन क्रैश होने का ये पहला मामला नहीं है। यहां भारत और पाकिस्तान का सीमा है। हाल में भारतीय सेना का एक विमान क्रैश हो गया था। मिग-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में जा गिरा था, जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। इंडियन एयर फोर्स (IAF HQ) के मुताबिक राजस्थान के बाड़मेर में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मिग-29 क्रैश हो गया. हालांकि पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। हादसे में जनहानि नहीं हुई है।