BEMETARA NEWS. बेमेतरा के पथर्रा गांव में आज सर्वदलीय मंच द्वारा जिले में निर्माणाधीन स्पंज आयरन और एथेनाल फैक्ट्री के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें क्षेत्र के करीब 30 गांव के किसान शामिल हुए। किसानों का आरोप है कि बेमेतरा कृषि आधारित जिला है। ऐसे में यहां स्पंज आयरन या एथेनॉल प्लांट लगने से प्रदूषण फैलेगा और कृषि पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
बेमेतरा जिले में निर्माणाधीन फैक्ट्री के निर्माण पर रोक लगाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के धरना प्रदर्शन में समर्थन देने स्थानीय विधायक दीपेश साहू पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन स्थल में किसानों के साथ मुलाकात कर उन्हें समर्थन किया और कहा कि वे किसानों के साथ हर फैसले पर हैं।
ये भी पढ़ें: SC का बड़ा फैसला, कहा- चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री डाऊनलोड करना और उसे पास रखना दंडनीय अपराध
आपको बता दें कि दीपेश साहू बेमेतरा से भाजपा विधायक हैं। वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ऐसे में सरकार रहते हुए विधायक का धरना प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा है। किसानों को आज ट्रैक्टर रैली करना था लेकिन कलेक्टर ने परमिशन नहीं दिया था, जिसके बाद गांव में ही किसान अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं।
राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा, चार स्कूली बच्चों समेत 8 की मौत
वहीं ग्रामीणों ने विधायक दीपेश साहू पर अपनी भड़ास निकालते हुए कटाक्ष किया और कहा दो दिन पहले आए थे। एसपी कलेक्टर को साथ लाने कहा था, मगर आज बता रहे हैं कि एक दो दिन में आएंगे। गुस्साए ग्रामीणों ने आज ही ताला लगाने की बात विधायक से कही। उन्होंने कहा हर रोज महिलाओं को बुलाने से काम काज खराब होता है।
Breaking: राजधानी में बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, मौत…मोबाइल लूटने पर हुआ था विवाद