KARACHI. पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक आफत भरी खबर आई है। PM शहवाज शरीफ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके अनुसार बिना अनुमति के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, उन्हें किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल करने के लिए सरकार से इजाजत लेनी होगी।
पाकिस्तान स्थापना प्रभाग कार्यालय ने एक ज्ञापन जारी किया, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा नियमों के अंतर्गत किसी भी सरकारी कर्मचारी को सरकार की अनुमति के बिना किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर बोलने की अनुमति नहीं है। सिविल सेवकों को अनधिकृत कर्मचारियों, नागरिकों या फिर मीडिया के साथ किसी भी प्रकार के दस्तावेज या जानकारी शेयर करने से भी रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Breaking: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने गोलियां चलाई तो जवानों घेरकर मारा
जारी आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को मीडिया या सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त करने या तथ्यों का खुलासा करने की भी अनुमति नहीं होगी। क्योंकि इससे सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा सरकार की ओर से सरकारी नीति, निर्णय और देश के मान सम्मान के खिलाफ टिप्पणी करने से भी प्रतिबंधित किया गया है। सरकारी कर्मचारियों को ऐसे बयान देने की भी अनुमति नहीं होगी, जो दूसरे देशों के साथ संबंधों को भी प्रभावित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अरपा में जा रहा 70 नालों का पानी, नाराज हाईकोर्ट ने राज्य शासन व कमिश्नर से मांगा जवाब
पाकिस्तान सरकार का ये निर्देश सभी सिविल सेवकों के लिए जारी किया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले किसी भी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। पाकिस्तान सरकार ने सभी सरकारी एजेंसियों को सलाह भी दी है कि वे किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट को अपने सोशल मीडिया से जल्द से जल्द हटा दें। इस काम के लिए सभी संघीय सचिवों, अतिरिक्त सचिवों, विभाग प्रमुखों और मुख्य सचिवों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। ज्ञापन पर ये भी स्पष्ट किया गया है कि इसका उद्देश्य सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग पर प्रतिबंध लगाना नहीं है।