JAIPUR NEWS. राजस्थान के डिप्टी CM के बेटे का Reel बनाने का अंदाज निराला है। खुली जीप में चार दोस्तों के साथ बैठकर ट्रेफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। उसके टशन का यह वीडियो खूब वायरल और ट्राेल भी हो रहा है। पिता और राजस्थान सरकार में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का कहना है कि ‘साहबजादे की उम्र अभी कच्ची है’, दोस्तों के साथ कुछ शौक पूरे कर भी लिए तो क्या हुआ।
इतना ही नहीं जिस खुली जीप में डिप्टी सीएम के साहबजादे बैठें हैं उसको पुलिस एस्काॅर्ट भी कर रही है। दूसरा युवक कांग्रेस नेता पुश्पेन्द्र भारद्वाज का बेटा है। यह वीडियो देखकर एक गाना याद आना स्वाभाविक है, ‘आगे पीछे हमारी सरकार यहां के हम हैं राजकुमार’।
18 का भी नहीं हुआ
पिता और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बयान के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान सरकार की ओर से इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर इस वीडियो को षेयर व कमेंट कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने अपने बयान में बताया कि उनका बेटा अभी 18 वर्ष का भी नहीं हुआ है। वो सीनियर स्कूल में पढ़ रहा है। इसके बावजूद डिप्टी सीएम बेटे की पैरवी करते नजर आए।
क्या कहा डिप्टी सीएम बैरवा ने
मेरा बेटा अभी सीनियर स्कूल में पढ़ता है। उसके साथ स्कूल के दोस्त हैं। मैं तो माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि मेरे जैसे व्यक्ति को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया। डिप्टी सीएम बनने के बाद मेरे बेटे को पैसे वाले लोग साथ बैठाते हैं तो वो भी महंगी गाड़ी देख लेगा। वो अभी अठारह वर्ष का भी नहीं हुआ है। उसे एस्काॅर्ट नहीं दी गई है।
प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, राजस्थान सरकार