RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में साय सरकार के कड़े तेवर के बाद रायपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। शराब के नशे में धुत होकर सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर महिला कर्मचारी को धमकाने वाले टीआई राकेश चौबे को बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में राकेश जांच में दोषी पाए गए, इसके बाद यह कार्रवाई रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने की है।
दरअसल, कुछ माह पहले टीआई चौबे पर नशे के हालत में रायपुर के ही एक सरकारी गर्ल्स हास्टल में घुसकर महिला कर्मचारी को धमकाने का आरोप लगा था। इसके बाद चौबे के खिलाफ धमकी-चमकी और अजा-जजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने टीआई चौबे को दोषी करार दिया।
आईजी अमरेश मिश्रा ने इसका तुरंत संज्ञान लिया और इंस्पेक्टर चौबे को सिविल सेवा (वर्गीकरण और नियंत्रण अधिनियम1996 तथा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के तहत बर्खास्त कर दिया। बता दें कि हाल ही में पुलिस लाइन में टीआई द्वारा एक आरक्षक को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में टीआई ने डीएसपी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इस मामले में भी आरक्षक ने टीआई राकेश चौबे के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में चल रहा था फर्जी स्टेट बैंक, पुलिस के पहुंचने पर बैंक मैनेजर फरार
गौरतलब है कि सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस में सभी कलेक्टर-एसपी समेत अफसरों को निर्देश दिए थे कि कोई भी अफसर अगर ऐसी गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, जिससे सरकार की छवि प्रभावित होती हो, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें: FSNL के निजीकरण पर हड़ताल, जापानी कंपनी कोनोइक ने किया टेकओवर