WASHINGTON. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच एक बार फिर फायरिंग हुई है। दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार हमला हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप अपने फ्लोरिडा स्थित घर में गोल्फ खेल रहे थे, तभी लगभग 300 मीटर की दूरी पर कोर्स के किनारे झाड़ियों के बीच से किसी ने गोली चलाई। हमलावर ने जैसे ही गोली चलाई सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी हमला कर बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया। FBI ने इसे हत्या का प्रयास बताया है।
इस बीच, बिजनेसमैन एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर इस गोलीबारी पर चिंता जताया है। मस्क ने चिंता जताते हुए एक्स पर लिखा कमला हैरिस और जो बाइडेन की हत्या करने का कोई एक भी प्रयास नहीं कर रहा है। एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इस बीच, एक यूजर ने सवाल किया कि वे ट्रंप को आखिर क्यों मारना चाहते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने एलन मस्क को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘आपका क्या बिगड़ा है, कोई भी पोस्ट करने से पहले कुछ सोचतें हैं आप?’ एक अन्य यूजर ने लिखा कोई किसी को मारने का प्रयास नहीं कर रहा है।
ये भी पढ़ें: अब WhatsApp पर बातें होंगी आसान, इस फीचर से बिना नंबर सेव ही कर सकेंगे चैट…जानें प्रोसेस
डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस घटना के बाद कोई अफवाह फैले इससे पहले मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हूं। इस मसले पर व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप के आस-पास हुई गोलीबारी की घटना के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को जानकारी दी गई है। ट्रंप के सुरक्षित होने की खबर पर राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर की है। वहीं कमला हैरिस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, उन्होंने कहा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
ये भी पढ़ें: मोबाइल खरीदने निकले युवक की दोस्तों ने ली जान, भागते समय नाले में गिरकर आरोपी हुआ बेहोश
ट्रंप पर हुई गोलीबारी को लेकर देश की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने भी बयान जारी किया है। एफबीआई ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे फ्लोरिडा के इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास कई गोलियां चलाई गईं। झाड़ियों में एक शख्स स्कोप वाली राइफल ताने हुआ था, तभी सीक्रेट सर्विस के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। एफबीआई ने इस घटना को हत्या का प्रयास कहा है और जांच शुरू कर दी है। एक व्यक्ति को अबतक गिरफ्तार किया गया है।