BILASPUR NEWS. पेट्रोल पंपों में जन सुविधा के लिए बनाए गए टॉयलेट की दुर्दशा को लेकर संभागायुक्त भड़के हुए है। उन्होंने कलेक्टरों को पत्र लिखते हुए कहा कि टॉयलेट की साफ-सफाई नहीं होती, नल की टोंटी टूटी हुई है। टायलेट का दरवाजा बंद नहीं होता। पंप संचालकों से इस व्यवस्था को सुधारने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जनसेवा के तौर पर जनता को सुविधा उपलब्ध कराना होगा। ये जनता का अधिकार है।
ये भी पढ़ेंः 5 साल की बच्ची को थप्पड़ जड़ने वाले प्राचार्य को किया निलंबित, जानें क्या है मामला
बता दें, बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त महादेव कावरे ने पेट्रोल पंपों की स्थिति को देखकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विस के लिए टॉयलेट की साफ-सफाई होना जरूरी है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को साफ-सफाई के निर्देश दिए है। संभागायुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों को इस आशय में पत्र लिखा है।
संभागायुक्त ने जारी पत्र में कहा है कि जिलों में भ्रमण और निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि पेट्रोल पंपों में जन सुविधा के लिए बनाए गए टॉयलेट की रख-रखाव, साफ-सफाई व्यवस्था, दरवाजे ठीक से बंद नहीं होने व नल के टोटी टुटे हुए पाए गए है। कहीं-कहीं तो पानी की नियमित आपूर्ति भी बाधित होना पाया गया। इसलिए जिलों में स्थित सभी पेट्रोल पंपों का अधिकारियों से निरीक्षण करा कर पंप मालिकों से इस व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए समुचित निर्देश प्रसारित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन हुई दोस्ती, फिर गिफ्ट भेजने के बहाने कर ली 4 लाख की ठगी, जानें पूरा मामला
नागरिकों का है अधिकार
संभागायुक्त ने पेट्रोल पंप में जन सेवा के तहत आम जनता के लिए टॉयलेट की सुविधा देने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पब्लिक के लिए प्रत्येक पेट्रोल पंप में टॉयलेट की सुविधा होनी जरूरी है। ये आम नागरिकों का अधिकार है और उनके लिए सुविधा पंप के मालिकों को करनी होगी।