BILASPUR NEWS. श्री शिशु भवन अस्पताल में उपचार के दौरान दो नवजातों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ईदगाह चौक स्थित श्री शिशु भवन हॉस्पिटल का घेराव कर दिया। इसके बाद शिकायत करने सिविल लाइन थाना पहुंचे।
हाईकोर्ट ने पूछा कलेक्टर से कब तक सुधरेगी सिम्स की व्यवस्था, जानें क्यों पूछा
रतनपुर क्षेत्र के सिलाई ग्राम निवासी सुमन मानिकपुरी (25) पति मन लखन मानिकपुरी के बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में 14 दिन पहले नॉर्मल डिलीवरी से दो जुड़वा शिशु हुए थे। डिलीवरी के बाद डॉक्टरों ने बच्चों को कमजोर बताते हुए उन्हें उपचार के लिए ईदगाह चौक स्थित श्री शिशु भवन अस्पताल में भर्ती कराया था। 5 दिन पहले एक शिशु की मौत हो गई थी। इसके बाद शुक्रवार शाम 7:00 बजे शिशु भवन के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि दूसरे शिशु की भी मौत हो गई है।
परिजनों ने उपचार में लापरवाही बताते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया। इसके साथ ही मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की गई है।
ये भी पढ़ें: Breaking: SP अभिषेक पल्लव पर गिरी लोहारीडीह कांड की गाज…सरकार ने हटाया, कलेक्टर भी हटाए गए
आठ माह पहले एक और बच्चे की हुई थी मौत
श्री शिशु भवन में सुमन के अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। 8 महीने पहले भी सुमन ने अपने नवजात बच्चे को यहां भर्ती कराया था। उसे दौरान भी उपचार के बीच उसके बच्चे की मौत श्री शिशु भवन में हो गई थी। अब 14 दिन पहले हुए जुड़वा बच्चों की मौत भी श्री शिशु भवन में होने के बाद परिजन नाराज हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: सिंह क्रिएटिविटी के लिए है बेहतरीन दिन, कुंभ मेडिटेशन को बनाए दिनचर्या का हिस्सा
डॉक्टर ने अस्पताल से भगाया
बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस दौरान कुछ मीडिया कर्मी भी वहां पहुंचे अस्पताल के संचालक डॉक्टर श्रीकांत गिरी ने सभी को परिसर से भगा दिया और बोला कि जहां शिकायत करनी है वहां शिकायत कर दो।
धूम मचाने को तैयार है 27kmpl वाली Mahindra Bolero, आकर्षक इंटीरियर के साथ मिलेगा दमदार इंजन