JANJGIR. जांजगीर के बोंगापार निवासी कांग्रेस नेता पंचराम यादव, पत्नी और 2 बेटों की खुदकुशी मामले में कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप ने पुलिस से हर बिंदु पर जांच की मांग की है। घटना के बाद एसपी विवेक शुक्ला, एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल और FSL की टीम पंचराम यादव के घर पहुंची और परिजन की मौजूदगी में सील घर को खोला गया।
यहां SP की उपस्थिति में FSL की टीम ने जांच की और सैम्पल लिया। मामले में एसपी ने जांच और परिजन के बयान के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। अभी प्रारंभिक रूप से कर्ज की वजह से कांग्रेस नेता पंचराम यादव ने पत्नी और 2 बेटों के साथ जहर पीकर मौत को गले लगाने की चर्चा है। पुलिस की जांच में स्थिति स्पष्ट होगी कि पंचराम यादव और उनके परिवार के लोगों ने किससे, कितना कर्ज लिया था?
कोटवार ने की आत्महत्या
इधर सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत बुनागांव के कोटवार पिलादास नाग (68) ने 1 सितंबर की सुबह बुनागांव स्कूल पारा स्थित अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में कोण्डागांव के नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 1 साल पहले उनको सड़क हादसे में अंदरूनी चोट लगी थी। जिसके बाद से वह बीमार रहने लगे थे।
अपनी बीमारी से परेशान होकर पिलादास ने लगभग एक महीने पहले और फिर दो दिन पहले आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन परिवार ने उन्हें बचा लिया था। आज जब घर पर कोई नहीं था, तब उन्होंने फांसी लगा ली। फिलहाल कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।