RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर BJP सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतर गई है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज यानी 27 सितंबर को बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम से न्याय यात्रा शुरू की है। यह यात्रा गिरौदपुरी से राजधानी रायपुर तक आएगी। यात्रा में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता 125 किमी पैदल चलेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव तथा राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम और पूर्व मंत्रियों-विधायकों की मौजूदगी में गिरौदपुरी में गुरु गद्दी के दर्शन कर यात्रा शुरू की।
यात्रा की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि परमपूज्य बाबा गुरू घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से न्याय यात्रा शुरू कर हम प्रदेश में भाईचारा, एकता और अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ हर व्यक्ति की सुरक्षा की कामना कर रहे है। इससे पहले शिवरीनारायण में भगवान राम एवं माता शबरी की पूजा-अर्चना भी की गई। न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेसी कवर्धा में साहू समाज के 3 बेटों की मौत, पुलिस प्रताड़ना की हाईकोर्ट जज से जांच और दोषी पुलिस अफसरों पर एफआईआर की मांग उठाएंगे। कांग्रेस की छह दिन की इस यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर गांधी मैदान पर होगा।
ये भी पढ़ें: रेलवे व बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी, जुर्म दर्ज
नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि पिछले 9 माह में प्रदेश में अत्याचार, अनाचार, दुराचार, मौते, हत्यायें और यहां तक की थाने में हत्याएं हुई हैं। इससे पूरा छत्तीसगढ़ आहत है। छत्तीसगढ़ शांति का टापू माना जाता रहा है, इसे शांति का टापू बनाए रखने के लिए ही यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने दोहराया कि यात्रा में अगर आम लोग भी शामिल होना चाहते हैं, तो वे सादर आमंत्रित हैं। इस दौरान कांग्रेस छह किमी पैदल चलेंगे। अधिकांश पद यात्रा बलौदाबाजार और रायपुर जिले में होगी। यात्रा शहीद वीरनारायण सिंह की वीर भूमि सोनाखान से भी गुजरेगी।