RAIPUR. RAJNANDGAON. आज यानी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर और उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने को लेकर बीजेपी सांसदों ने प्रेस कांफ्रेंस की। भाजपा नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को गांव गरीब और किसान की सरकार बताया है। वहीं उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर जानकारी दी। 100 दिनों में 15 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रारंभ की है।
रायपुर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी PC की। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज केंद्र की सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे भी हुए हैं। सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के मूल मंत्र को लक्ष्य बनाकर जो विकास का संकल्प लिया था, इस कार्यकाल के प्रथम 100 दिनों में भी पूरा करने का काम किया है। कहा 100 दिनों में 15 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रारंभ की है।
ये भी पढ़ेंः फूड प्रोसेस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, खाक हुआ लाखों का माल
राजनांदगांव में संतोष पाण्डेय ने गिनाई उपलब्धियां
राजनांदगांव में स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में सुशासन के 100 दिन को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद संतोष पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग के लोगों का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने किसानों से लेकर युवाओं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस योजनाएं बनाई है। जिसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी हो रहा है।
उन्होंने बताया कि आज से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को पक्की छत देने का काम किया है। वहीं प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस के पूर्व सरकार ने 5 साल आवास योजना को रोक दिया था, जिसे अब विष्णु देव साय सरकार आगे बढ़ा रही है।
ये भी पढ़ेंः बेटे की मौत के गम को सहन नहीं कर पायी मां, फांसी लगा कर दी जान
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद संतोष पांडे ने मोदी सरकार के 100 दिन के कामकाज को लेकर बताया कि 100 दिनों में 15 लाख करोड़ की परियोजना शुरू हुई है। किसानों के हित में कार्य करते हुए किसान सम्मान निधि से अब तक 12 करोड़ 37 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है। वहीं मौसम अनुकूल जलवायु परिवर्तन, मौसम में उतार-चढ़ाव को दृष्टिगत रखते हुए मिशन मौसम के लिए 2000 करोड़ की स्वीकृति मिली है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक बेहतर काम करते हुए वक्फ में संशोधन विधेयक लाया है, चिकित्सा के क्षेत्र में 75 हजार नई मेडिकल सीटें बढा़ई गई हैं। इसके साथ ही कैंसर की तीन प्रमुख दवाओं की कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। पेपर लीक से निपटने सार्वजनिक परीक्षा संशोधन अधिनियम लागू किया है। मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है। बढ़ते साइबर अपराध को दृष्टिगत रखते हुए साइबर दोस्त मोबाईल एप लांच किया गया है,जिसमें आने वाले समय में 5 हजार साइबर कमांडो तैयार किये जाएंगे।