RAIPUR. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणा की है। प्रदेशभर में श्रमिकों को 5 रूपए में भरपेट भोजन मिल सके इसलिए हर जिले में अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खुलवाने की घोषणा की गई है। साथ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरू करने की घोषणा सीएम ने की है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रमिक सम्मेलन में कहा कि फिर से हर जिले में अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र की स्थापना होगी। जहां श्रमिकों को 5 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। श्रमिकों के बच्चों की निशुल्क शिक्षा सरकार देगी। निजी और आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कराई जाएगी पढ़ाई। सीएम ने कहा कि आधुनिक भारत के विश्वकर्मा पीएम नरेंद्र मोदी हैं।
ये भी पढ़ेंः फूड प्रोसेस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, खाक हुआ लाखों का माल
ये भी पढ़ेंः बेटे की मौत के गम को सहन नहीं कर पायी मां, फांसी लगा कर दी जान
सात दिन के अंदर शिकायत का समाधान
वेबसाइट में आई शिकायत का समाधान भी सात दिन में किया जाएगा। ऐसा न होने पर मामला ऑनलाइन उच्च अधिकारियों तकचला जाएगा। सम्मेलन में 0771 3505050 हेल्पलाइन नंबर भी उपस्थित श्रमिकों के साथ साझा किया गया। बता दें कि इस सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक खुशवंत साहेब, मोती लाल साहू और अनुज शर्मा उपस्थित रहे।