DURG. भिलाई के सेक्टर 2 स्थित डीएवी स्कूल की छत का प्लास्टरगिर गया। जिसमें 2 छात्रों को छोटे आई है। दोनों ही छात्र स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ते है। हादसे के समय दोनो छात्र क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, इसी बीच अचानक से छत का प्लास्टर दो बच्चों के ऊपर गिर गया। प्लास्टर गिरते ही क्लास में फरा तफरी मच गई। शिक्षकों ने तत्काल घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही स्कूल के मैनेजमेंट ने इसकी सूचना दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल शिक्षा विभाग से मौके के निरीक्षण के लिए अधिकारी भेजा। जहां उन्होंने मौके का निरीक्षण करने के बाद स्कूल प्रबंधन को ध्यान देने के लिए हिदायत दी है। छात्रों को हाथ व गले पर छोटे आयी है। फिलहाल घायल बच्चों को इलाज के बाद अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया है।
घटना के बाद मौक़े पर पहुंचे शिक्षा अधिकारी राजेश ओझा ने कहा- “मेरे द्वारा क्लास रूम का अवलोकन कर डीएवी स्कूल प्रबंधन को तकनीकी परीक्षण करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः पहाड़ी पर नक्सलियों की मौजूदगी पर निकली फोर्स से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर…ऐसे चला अभियान