अभय तिवारी
BALODA BAZAR NEWS. ज़िला बलौदा बाज़ार-भाटापारा पुलिस ने अपहृत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी एवं खोजबीन हेतु उद्घोषणा जारी की है। बीते साल 2023 और 2024 में लापता बच्चों की रिपोर्ट्स ज़िले के विभिन्न चौकी और थाने में दर्ज हुई है।
ये भी पढ़ें: हत्या के मामले में चार साल से है बंदी फरार, अब किया जुर्म दर्ज, पढ़ें पूरी खबर
जिले की पुलिस द्वारा अपहृत बालक/बालिकाओं की खोजबीन सतत जारी है। विभिन्न टीम का गठन कर साइबर सेल की टेक्निकल टीम की सहायता ले कर हर संभव पते पर दबिश दे कर खोजबीन की जा रही है। इतनी मेहनत के बाद भी पुलिस ने पिछले साल और इस साल के दर्ज रिपोर्ट में 87 बच्चे अब भी पुलिस को नहीं मिले है। जिसके फलस्वरूप इन लापता बच्चो के बारे में जो कोई महत्वपूर्ण सूचना देगा या उनकी सकुशल बरामदगी करवाएगा ऐसे व्यक्ति को उद्घोषणा राशि 3000 रुपए से पुरुस्कृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड पर सख्ती…6 लाख मोबाइल फोन बंद, 65 हजार URLs भी ब्लॉक, जानें कितनी FIR दर्ज
ज़िले के अलग-अलग चौकी और थनाओं में वर्ष 2023, 2024 में अपहृत बालक/बालिकाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिसमे थाना गिधौरी में 04, थाना सिटी कोतवाली में 08, थाना भाटापारा ग्रामीण में 17, थाना लवन 16, थाना राजादेवरी 03, थाना गिधपुरी 04 , थाना पलारी 12, थाना सुहेला 02, थाना कसडोल 09, थाना सिमगा में 07, थाना हथबंद 04 एवं थाना भाटापारा शहर में 01 कुल 87 बालक/बालिकाओं के अपहृत होने की रिपोर्ट पंजीबद्ध है।
ये भी पढ़ें: देशभर में बजा छत्तीसगढ़पुलिस का डंका, इवेंट के पहले दिन ही GOLD पर कब्जा