MUNGELI NEWS. ठगी करने वाले कई तरकीब से लोगों को अपना शिकार बनाकर ठग लेते है। ठगी का एक मामला मुंगेली क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर भूत-प्रेत व काले साया का भय बताकर पूजा-पाठ के नाम पर महिला से 70 हजार रुपये नकद और सोने के जेवर बेइमानी से लेकर चले गए। इसकी शिकायत पुलिस में की गई। इस पर पुलिस ने जांच करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें, मामला मुंगेली के रौनाकापा थाने के जरहागांव का है। जहां पर प्रार्थी ने शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 28 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे दो अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में प्रार्थी के घर आकर प्रार्थी के घर पर काला साया का असर है पूजा करके दूर करेंगे बोलकर प्रार्थी की पत्नी पुष्पा साहू से काला साया का भय बताकर पूजा के नाम पर बेईमानीपूर्वक सोने की एक फुल्ली, एक जोड़ी चांदी की पायल एवं 70 हजार रुपये नगदी को धोखा देकर लेकर चले गए है।
दोनों अज्ञात व्यक्तियों को देखकर पहचान लेने की बात कही और रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के दिशा निर्देश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।
ये भी पढ़ेंः बलौदा बाजार के कार वाले चोर, ट्रकों को बनाते थे निशाना…टायर तक नहीं छोड़ते थे
मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों के हुलिया से मिलता हुआ दो व्यक्तियों को मुंगेली लालपुर रोड से पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों पूछताछ में प्रार्थी के घर रौनाकापा में जाकर पूजा-पाठ करना व अपराध करना स्वीकार किया।
ये भी पढ़ेंःपुराना बस स्टैण्ड में दो गुटों में मारपीट व चाकूबाजी, होटल एमराल्ड में हुई हिंसक घटना
उनके पास से नगद 70 हजार रुपये, एक जोड़ी पायल 20 तोला वनज, सोने की एक पुरानी फुल्ली 9 नग मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों में मंजय लालदेव उम्र 37 वर्ष बहेरी जिला थाना दरभंगा बिहार व बिदुर कुमार लालदेव उम्र 35 वर्ष निवासी बहेरी जिला थाना दरभंगा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पूछताछ में उन्होंने पूर्व में भी इस तरह की एक घटना करना स्वीकार किया।