DONGARGARH NEWS. डोगरगढ़ के ग्राम राका के पोल्ट्री फार्म में इलायची दाना बनाने की फैक्ट्री को आज प्रशासन ने सील कर दिया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा एक दिन पहले ही इलायची दाने के प्रसाद बनाने की फैक्ट्री में दबिश देकर सैंपल लिया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया था। इसी बीच सीएम साय ने भी कहा है कि जांच के आदेश दिए गए हैं, वास्तविकता सामने आने पर कार्रवाई होगी।
दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है, कि यहां तैयार करने वाला इलायची दाना प्रसाद स्थानीय दुकानदारों द्वारा लिया जाता है। जिसे दर्शनार्थी मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ाते हैं, पोल्ट्री फार्म में प्रसाद बनने के मामले में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया में प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप भी लग रहे है, क्योंकि ये हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है।
वहीं फैक्ट्री के मालिक मजहर खान का कहना है कि ये उनका पुस्तेनी काम है। दादा पिता के जमाने से ये काम चल रहा है। रही बात पोल्ट्री फार्म में इलायची दाना बनाने की तो गलत है। पोल्ट्री फार्म यहां से दूर है और उसे मेरा भाई संचालित करता है। मजहर खान ने बताया कि उनके यहां गांव के ही स्थानीय लोग काम करते हैं। दो कारीगर जो महाराष्ट्र से हैं, 25 सालों से वे काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः रेलवे व बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी, जुर्म दर्ज
मजदूरों ने बताया कि इलायची दाने में केवल शक्कर की चासनी का उपयोग करते हैं। वहीं फैक्ट्री में सील लगने के बाद मजदूरों को अपना रोजगार कामकाज की चिंता सता रही है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग में कहा कि जांच के आदेश दिए हैं। वास्तविकता सामने आने पर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ेंः भतीजे के दशगात्र में नहाने के लिए गया फूफा बहा नदी में, तलाश में जुटी NDRF की टीम
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा तिरुपति का मामला सामना आने के बाद मंदिर समितियां ध्यान देने लगी हैं। अब श्रद्धालुओं के आस्था को लेकर कोई भी खिलवाड़ नहीं होगा। वहीं कांग्रेस नेता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा भाजपा की सरकार में लोगों की आस्था को आहत पहुंचाने का काम हो रहा है।