अभय तिवारी
BALODA BAZAR NEWS. जिले में नशा के बढ़ते बोलबाले से आम जन परेशान है। गांजा और अवैध शराब के बाद अब भाटापारा शहर पुलिस ने अवैध ड्रग्स ब्राउन शुगर और नाइट्रा टेबलेट पकड़ा है।
‘ग्राहक की तलाश में था आरोपी, रंगे हाथ पकड़ाया था
12 सितंबर को भाटापारा शहर पुलिस टीम सिद्धबाबा रोड तरफ़ सुलभ शौचालय के सामने भाटापारा में घेराबंदी कर तैयार थी। बाइक में ग्राहक की तलाश में आरोपी भूपेन्द्र छोटे छोटे पैकेट में बंधा ब्राउन शुगर और नाइट्रा टेबलेट लिए खड़ा था। पुलिस ने रंगे हाथ ग्राहक की तलाश करते हुए आरोपी को पकड़ा। आरोपी से 27,750 रुपए की क़ीमत के 49 छोटे छोटे पैकेट में बंधा ब्राउन शुगर और 220 रुपए की क़ीमत के नाइट्रा टेबलेट(नशे की गोलियाँ) बरामद हुए।
कलकत्ता से भाटापारा आया था ड्रग्स, एक अन्य आरोपी भी शामिल
प्रकरण में पुलिस द्वारा विवेचना में ब्राउन शुगर की खपत करने वाले सप्लाई चैन की कड़ी-दर -कड़ी को जोड़ना चालू किया। गिरफ़्तार आरोपी भूपेन्द्र से विस्तृत एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी राज के बारे में पता चला। राज ने इस सप्लाई चैन के बीच की कड़ी बनते हुए कलकत्ता पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर ला कर आरोपी भूपेन्द्र को दिया था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी राज को हिरासत में ले कर पूछताछ किया। राज ने कलकत्ता से ब्राउन शुगर ला कर आरोपी भूपेन्द्र को देने की बात स्वीकार की।
आरोपी भूपेन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी 12 सितंबर को पुलिस के क़ब्ज़े में आया था। वहीं राज को आज पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। राज उम्र 30 वर्ष ,01 श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाटापारा शहर का निवासी है जो वर्तमान में बानगोदा थाना बोदरा/भांगर ज़िला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल में रहता था।