अभय तिवारी
BALODA BAZAR. आधुनिक युग में जादू टोना जैसी बातों को शहर के लोगो में हॉरर स्टोरी की तरह सुनाया जाता है। शहरी सभ्यता में इन बातों को हंसी में उड़ा दिया जाता है। पर आज भी भारतीय गाँव की आत्मा में टोना जादू जैसे अंधविश्वास समाये हुए हैं। लोगो का ऐसे अंधविश्वासों में इस कदर विश्वास है कि टोनही होने के शक में जान तक ले ली जाती है।
ये भी पढ़ें: नया ऑडियो ओवरव्यू फीचर…यूजर के नोट्स पॉडकास्ट में बदल देगा Google AI, जानें कैसे करेगा काम
कुछ इसी प्रकार का मामला बलौदा बाज़ार-भाटापारा ज़िले के कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छरछेद में गुरुवार शाम को सामने आया जहां टोना जादू का शक होने पर एक परिवार के 05 लोगो ने एक अन्य परिवार के 04 सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी जिसमे एक 11 माह का नवजात शिशु भी शामिल था।
ये भी पढ़ें: डीजे के पास रुकना पड़ा महंगा, युवक को ब्रेन हैमरेज, चक्कर-उल्टी के साथ नस फटी…जानिए पूरा मामला
आरोपियों के परिवार की बच्ची थी बीमार, टोना जादू के शक में ले ली जान
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार की एक बच्ची की तबीयत बहुत दिन से ख़राब थी, जिसके लिये आरोपियों का परिवार पड़ोसी मृतक परिवार सदस्यों पर जादू टोना करने का शक करता था। और इसी शक में आवेश में आ कर सभी 05 आरोपियों ने मृतक परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें: पीड़िता ने कोर्ट में कहा साहब मेरी जान को खतरा है आरोपित को मत दीजिए जमानत, पढ़ें पूरी खबर
पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से किया सिर में वार
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सभी 5 आरोपियों ने हत्या करने की बात स्वीकार करी। 11 माह के मासूम यश , उसकी माँ जमुना बाई केंवट उम्र 26 वर्ष, यशोदा बाई केंवट उम्र 30 वर्ष और एक पुरुष चैतराम केंवट के सिर पर पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े(घन) एवं लोहे के अन्य समान से वार करा गया जिससे चारों की मृत्यु मौक़े पर ही हो गई थी। शव की हालत इस प्रकार ख़राब थी कि घटनास्थल का मंजर देख मानवता से भरोसा उठ जाएगा।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
1. रामनाथ पाटले उम्र 60 वर्ष
2. दीपक पाटले उम्र 20 वर्ष
3. दिल कुमार पाटले उम्र 18 वर्ष
4. ललिता बाई पाटले उम्र 50 वर्ष
5. एक नाबालिक बालिका