MUMBAI NEWS. टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो आज भी टीआरपी में आगे चल रहा है। भले ही कई कलाकारों ने इस शो से अलविदा कहा हो, लेकिन यह सीरियल दर्शकों के दिलों में आज भी राज कर रहा है। इस बीच, शो में डिटेक्टिव की भूमिका में नजर आई आराधना शर्मा अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। आराधना अब फिल्म सायरा खान केस में दिखेंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कहा कि ये एक सपने के सच होने जैसा है। सायरा खान केस का हिस्सा होना मेरे लिए बड़ा मौका है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म मुझे भविष्य में और अधिक अच्छे प्रोजेक्ट्स तलाशने में मदद करेगी। ये किरदार मेरे लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है और मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री में रास्ता बना सकती है।
इस फिल्म का मुहूर्त 15 सितंबर को सम्पन्न हुआ, जिसके बाद शूटिंग शुरू हो गई है। 30 दिन का शेड्यूल 1 अक्टूबर को भोपाल में शुरू होगा। उसके बाद नवंबर में बाकू, अजरबैजान में शेड्यूल होगा। फिल्म का निर्माण सलीम लालानी और निज़ार लालानी, स्वाति चौहान, शमशु पिरानी, निमेश पटेल और सतीश भानुशाली ने किया है। फिल्म सायरा खान केस में आराधना शर्मा के अलावा रजनीश दुग्गल, करण राजदान और पूनम दुबे अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: Apple यूजर्स को राहत…अब बिना हाथ लगाए आखों से कंट्रोल होगा iPhone, अपनाएं ये प्रोसेस
इस फिल्म को स्वाति चौहान निर्देशित कर रही है। उन्होंने फिल्म की टीम के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तसवीर भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, मुहूर्त। सच्ची कहानी पर आधारित इस शक्तिशाली प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद आभारी महसूस कर रहा हू। यह मूवी सिर्फ एक फिल्म नहीं है – यह एक आंदोलन है। आराधना ने एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 2 से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने अलादीन नाम तो सुना होगा में तमन्ना का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने सब के पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दीप्ति का किरदार प्ले किया था।
ये भी पढ़ें: नेशनल न्यूट्रिशन वीक पर मिलेट फूड्स प्रतियोगिता, तरह-तरह के हेल्दी फूड बने आकर्षण का केन्द्र
एक्ट्रेस एक डांसर और मॉडल भी रह चुकी है। एक्ट्रेस ने सुहागन चुड़ैल, और चन्ना मेरेया में भी काम किया है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई ,स्वाति चौहान द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म सायरा खान केस के मुहूर्त पर अपनी मौजूदगी दर्ज की। आपको बता दे कि एक्टर और राइटर करण राजदान इस फ़िल्म के मेंटर के रूप में होंगे। वास्तविक जीवन के मामले पर आधारित यह फिल्म भारत के धर्मनिरपेक्ष ढांचे में ट्रिपल तलाक, बच्चों की कस्टडी और चार शादियों की चुनौतियों पर प्रकाश डालती है।