NEW DELHI. देश सेवा की जब्जा है और भारतीय सेना ज्वॉइन करना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, इंडियन आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 141) के लिए भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2024 है। इस दौरान अभ्यर्थी भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: स्त्री 2 के साथ GOAT ने भी बॉक्स ऑफिस में जमाई धाक, द बकिंघम मर्डर्स को पीछे छोड़ कमाई का बनाया रिकॉर्ड…जानें कलेक्शन
भारतीय सेना की यह भर्ती टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स यानी टीजीसी एंट्री के तहत निकाली गई है। हालांकि कितने पदों पर भर्ती होगी, यह अभी तक क्लियर नहीं है। लेकिन संभावित है कि जल्द ही इंडियन आर्मी इसकी जानकारी जारी करेगी। भारतीय सेना की इस सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: केस वापस लेने के लिए बनाया दबाव, महिला पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
इंडियन आर्मी टीजीसी एंट्री के जरिए सेना में सीधे ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस है। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में नियमानुसार आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी। इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों को सबसे पहले मेरिट बेस पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थयों को सभी तरह के जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे।
CBI जांच की धमकी देकर जालसाजों ने वसूले सर्वेयर से 16 लाख, पढ़ें पूरी खबर
इंडियन आर्मी की इस भर्ती के अलावा आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर, एसएससी जीडी में 40 हजार, सीआईएसएफ और आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विस के लिए भी ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। ऐसे में जो युवा सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी समेत विभिन्न सुरक्षा बलों भर्ती होना चाहते हैं, उनके लिए यह सेलेक्शन लेने का बेस्ट चांस हैं। इन भर्तियों से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इनकी आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।