DHANBAD. एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 10 एचआइवी संक्रमित युवकों ने अपनी बीमारी छिपाकर शादी कर ली है। Antiretroviral therapy (ART) केंद्र की माने तो इनमे से कई युवकों ने इस बीमारी की जानकारी अपनी पत्नियों को भी नहीं दी। एचआइवी पीड़ित युवकों जिन लड़कियों से शादी की थी अब इनमें से तीन लड़कियां गर्भवती हैं।
ये भी पढ़ें: भिलाई में तीन भाइयों की हत्या, गणेश पंडाल से शुरू हुआ था विवाद…मौके पर SP, 11 हिरासत में
धनबाद में 10 एचआइवी संक्रमित युवकों द्वारा अपनी बीमारी छिपाकर शादी करने का मामला सामने आया है। HIV संक्रमित युवकों ने जिन लड़कियों से शादी की थी इनमें से अब तीन गर्भवती भी हैं। जानकारी के अनुसार धनबाद मेडिकल कॉलेज में तीन वर्ष पूर्व इन 10 युवकों का इलाज चल रहा था। इलाज के बीच में सभी युवक गायब हो गए थे। धनबाद मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) के एआरटी सेंटर को एचआइवी संक्रमित युवकों द्वारा विवाह किए जाने की जानकारी तब लगी जब इनमे से एक युवक की गर्भवती पत्नीअपना प्रसवपूर्व जांच (Antenatal Checkup) कराने अस्पताल पहुंची। बता दें इसी केंद्र से तीन वर्ष पूर्व इन 10 युवकों का इलाज चल रहा था। इलाज के बीच में ही सभी युवक गायब हो गए।
ये भी पढ़ें: बाइक सहित गड्डे में समाया डिलीवरी बॉय वीडियो हुआ वायरल, निकलने के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी
अब पता चला है कि सभी युवकों ने HIV संक्रमित होने की बात छुपाकर शादी कर ली है। धनबाद मेडिकल कॉलेज एआरटी सेंटर के सीनियर काउंसलर अभय कुमार ने बताया कि एचआइवी संक्रमित लोगों को शादी करने का अधिकार है, लेकिन दूसरों की जान की परवाह करना चाहिए। युवकों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन कर शादी कर लेने से सभी सकते में हैं। एसएनएमएमसीएच संबंधित युवकों से संपर्क कर रहा है।
एआरटी सेंटर द्वारा लोगों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है,जिसमें कई पुरुष व महिलाएं एचआइवी संक्रमित होने के बाद इससे जुड़ी हुई संस्थाओं के लिए काम करते हैं। विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से ये सभी 10 युवक भी एचआइवी पीड़ित मरीजों की मदद के लिए काम कर रहे थे। संक्रमित युवक ने इसके उलट स्वयं विवाह कर अपनी पत्नी व बच्चों को संक्रमित कर दिया ,जो अब दूसरों के लिए भी खतरा बन गए है। दिशानिर्देशों के अनुसार एचआइवी संक्रमित पुरुष किसी संक्रमित महिला से ही शादी कर सकता है साथ ही यह भी देखा जाता है कि महिला में संक्रमण का स्तर कम हो।