BALRAMPUR NEWS. रामानुजगंज जिला जेल प्रबंधन पर बंदियों से पैसे लेने और आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। जिसकी शिकायत भी जेल प्रशासन से लेकर कलेक्टर तक की गई है। जेल प्रबंधन अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहा है। अब इस पूरे मामले की शिकायत की जांच स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दी है। इस मामले में दो जेल प्रहरियों को निलंबित भी कर दिया गया है।
बता दें कि बलरामपुर जिले का जिला जेल रामानुजगंज में स्थित है। रामानुजगंज जिला जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। जिसकी लिखित शिकायत विश्व हिन्दू महासंघ के जिला महामंत्री राजेश सिंह ने जेल प्रशासन से लेकर कलेक्टर तक से की है। शिकायत में यह जिक्र किया गया है कि जेल में बंद बंदियों से परिजनों को मिलवाने के एवज में फोन पे के माध्यम से पैसे की उगाही की जाती है।
ये भी पढ़ें: बुखार और डायबिटीज जैसी आम बीमारियों की ये 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, कुछ जहरीली भी
इतना ही नहीं बंदियों से पैसे नहीं मिलने की स्थिति में बंदियों के आपत्तिजनक फोटो शोसल मीडिया पर वायरल कर दी जाती है। कलेक्टर से किये गए शिकायत में कुछ जेल प्रहरियों के नामों का भी उल्लेख किया गया है।
इधर जेल प्रबंधन का कहना है कि जेल प्रबंधन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है और जो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए हैं, वह जेल से बाहर किए गए है! वहीं स्थानीय प्रशासन की एक टीम ने एसडीएम रामानुजगंज के नेतृत्व में शिकायत मिलते ही जेल का दौरा किया था और जांच में शिकायत के सही होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद जेल में पदस्थ दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।