NEW DELHI. बेरोजगार युवाओं को बल्ले-बल्ले होने वाली है। बैंक में जॉब करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर की अपनी ब्रांचों में अपरेंटिस के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 28 अगस्त से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए आप 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन के बाद अभ्यर्थियों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
जारी विज्ञापन के अनुसार यूनियन बैंक ने कुल 500 पदों पर अपरेंटिस की भर्ती निकाली है। जिसके लिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए स्टाइपेंड 15,000 रुपए मिलेंगे। बैंक अपरेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, नॉलेज और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी। आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 800 रुपये, महिला और SC/ST अभ्यर्थियों को 600 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये है।
ये भी पढ़ें: 4 दिसंबर का राशिफल : कर्क को थोड़ी परेशानी, सिंह को धनलाभ
अप्रेंटिस की इस बैंक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2024 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गिनती 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। यानी उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 अगस्त 1996 से 1 अगस्त 2004 तक होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी बैंक के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: हसदेव नदी में 10 महीने का मासूम बहा, बचाने गई मां को डूबने से लोगों ने बचाया, बेटा लापता…
जानें पदों का विवरण
श्रेणी वैकेंसी की डिटेल्स
अनारक्षित वर्ग 248
अनुसूचित जाति 64
अनुसूचित जनजाति 32
ओबीसी 115
ईडब्ल्यूएस 41
कुल 500