TEC NEWS. व्हाट्सएप के नए फीचर ने यूजर्स को काफी खुश कर दिया है। लगातार अपडेट किए गए फीचर को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल कर अपने काम को भी आसान कर रहे हैं। लेकिन व्हाट्सएप के रिंग फीचर या फिर कहे एआई फीचर के बारे में कम लोगों को ही समझ में आता है। यह फीचर बहुत ही काम का है। इसके उपयोग से चुकियों में ही कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Beats Studio Pro हेडफोन की 40 घंटे तक चलेगी बैटरी, जानिए किम स्पेशल एडिशन की कीमत
बता दें, व्हाट्सएप के हर एक नए फीचर को लोग यूज कर रहे हैं। वहीं एआई फीचर को कम लोग ही समझ पाए है ऐसे में इस फीचर को समझना जरूरी है क्योंकि यह फीचर भी हर एक काम को आसान बना देगा। इतना ही नहीं कई सवालों का चुटकियों में जवाब देता है और काम को आसान भी कर देता है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp कॉलिंग करने वाले ध्यान दें, होने जा रहा है कुछ खास बदलाव
इस तरह से करता है काम
किसी भी चैट में इस नीले रिंग को टैग करके मेटा एआई से बात कर सकते हैं। आपको बस अपनी बात टाइप करनी है या माइक पर क्लिक करके बोलना है। जैसे ही अपना सवाल पूछेंगे व्हाट्सएप आपको कुछ ही सेकेंड में उसका जवाब दे देगा। यह बहुत ही आसान और मजेदार फीचर है। इसे यूज करना यूजर्स के लिए फायदेमंद भी होगा।
इस फीचर के फायदे
व्हाट्सएप का यह फीचर अपने आप में ही गूगल की तरह है। एआई फीचर से किसी भी चीज को जानने के लिए गूगल तक जाने की जरूरत ही नहीं है। यदि आप कुछ जानना चाहते है तो एआई के माध्यम से पूरी जानकारी हासिल कर सकते है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp में View Once फीचर है कमाल, ऐसे करें इसका इस्तेमाल
अब कोई भी सवाल हो वह आपको व्हाट्सएप एआई ही उसका जवाब दे देगा। इसके अलावा इसमें आप सवाल हिन्दी या अंग्रेजी ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं में भी पूछ सकते हैं जवाब भी उसी भाषा के मुताबिक मिलेगा।