TEC NEWS. व्हाट्सएप ने पहले ही यूजर्स को प्राइवेसी के लिए कई फीचर दिए है लेकिन इस बार तो ऐसा फीचर देने जा रहा है। जिससे यूजर्स को किसी तरह की चिंता नहीं होगी। एप पर सारी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स व सेंडर के बीच की बात को उन दोनों के अलावा कोई और नहीं पढ़ सकता है। इसके बाद भी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट सीन को लेकर काफी फ्रिक यूजर्स को रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले प्राइवसी फीचर को अपडेट किया था। अब ये फीचर को और भी खास बनाया जा रहा है।
बता दें, कंपनी ने व्हाट्सएप यूजर्स को हर तरह से सुरक्षित रखने के लिए खास फीचर पहले भी दिए है। अब प्राइवसी को ज्यादा ध्यान देते हुए इस प्राइवसी फीचर को खास बना रही है।
इसके विषय में बताया जा रहा है कि इस पर अभी काम किया जा रहा है लेकिन जल्द ही इसे रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर में यूजर्स को प्राइवसी रिव्यू करने का मौका दिया जाएगा। यूजर्स आसानी ने अपनी प्राइवसी को रिव्यू कर सकेंगे। इस ऑप्शन के अंदर प्राइवसी और चेकअप का फीचर भी मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः अब Gmail पर एक साथ डिलीट करें बेकार मेल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, जरूरी मेल रहेंगे सेव
इस तरह के मिलेंगे ऑप्शन
यूजर्स को प्राइवसी रिव्यू करने के लिए इस प्राइवसी फीचर में प्राइवसी और चेकअप का अलग से ऑप्शन दिया होगा। इस पर टैप करने के बाद चूज हू कैन कॉन्टेक्ट यू, कन्ट्रोल योर प्रर्सनल इनफो, एड मोर प्राइवेसी टू योर चैट्स, एड मोर प्रोटेक्शन टू योर एकाउंट जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः अब Apple की एप भी कर सकेंगे डिलीट, iPhone, iPad में यूजर्स को मिलेगा नया ऑप्शन
पर्सनल प्रेफरेंस के अनुसार कर सकेंगे सेटिंग
इस फीचर को यूजर्स अपनी पर्सनल प्रेफरेंस के मुताबिक अपनी सेटिंग्स को देख सेंगे। साथ ही कंपनी ने भी इस प्राइवसी को कॉन्फिगर करने में मदद के लिए डिजाइन किया है। इससे ये सुनिश्चित किया जा सकता है कि आपकी कोन सी जानकारी लोगों दिखाई दे रही है और इस पर आपका पूरा कंट्रोल रहता है।