BALUDABAZAR. आज ग्राम मरदा के सैकड़ों ग्रामीणों ने लवन थाना पहुंचकर मवेशियों की मौत के मामले में गिरफ्तार चारों निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि गिरफ्तार चारो निर्दोष लोगों को यदि रिहा नहीं किया गया तो पूरे ग्रामीणों को जेल में भेजा जाए। ग्रामीणों ने इस आशय की मांग करते हुए प्रशास को ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि बलौदा बजार जिले के लवन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में बीते दिनों चारा पानी के अभाव और दम घुटने से 20 मवेशियों की मौत हो गईं थी। जिसके आरोप में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। जिस पर अब सियासत तेज होते नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें ; एक्टर फरदीन खान का वनवास खत्म…14 साल बाद फिर इस फिल्म से ENTRY
दरअसल, आज ग्राम मरदा के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज लवन थाना पहुंचकर चारों निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग करते हुए थाना पहुंचे थे। ग्रामीणों ने कहा कि गिरफ्तार चारों निर्दोष लोगों को यदि रिहा नहीं किया गया तो पूरे ग्रामीणों को जेल में भेजने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं कसडोल sdop ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए फिलहाल मामला को शांत किया है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है। मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देने की बात कही है।
ये भी पढ़ें ; नहीं चाहते हैं कि अनजान जोड़े आपको WhatsApp group में, तो दबा दें ये बटन
बता दें कि गांव में फसल की सुरक्षा को देखते हुए गांव वालों ने एक पुराने घर में ही गौवंध को रखा था, जिनमें से 20 गौवंश की मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि इन मवेशियों को चारा पानी नहीं दिया जा रहा था । जिसके कारण इनकी मौत हो गई है।