RAIPUR. अगर आप हिंदी ट्रांसलेट करना जानते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आई है। स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से हिंदी ट्रांसलेटर की पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार 312 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। ग्रुप-बी गजटेड ऑफिसर के पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 18 से 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर ट्रांसलेटर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए परीक्षा में दो पेपर रहेंगे। पहला पेपर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में रहेगा। वहीं दूसरा पेपर लिखित होगा। आवेदन के लिए किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री के छात्र पात्र हैं। एससी, एसटी, ओबीसी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
पेपर में जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह दूसरे पेपर में ट्रांसलेशन और निबंध लिखना होगा। दोनों पेपर 200 अंकों के लिए 120 मिनट की अवधि का होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं। महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों को फीस से छूट दी गई है। प्रदेश के रायपुर समेत देश के अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। इसके अनुसार 25 अगस्त तक फार्म भरे जा सकते हैं। जबकि एग्जाम फीस 26 अगस्त तक जमा की जा सकती है। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा अक्टुबर-नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
सेना में 450 डॉक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन आज तक ही
इंडियन आर्मी में आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विस (एएफएमएस) की ओर से मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 4 अगस्त तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। शॉर्ट सर्विस कमिशन (एसएससी) के तहत 450 पदों की वैकेंसी निकली है। इंटरव्यू 28 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। सितंबर में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा। अगर पोस्ट समाप्त हो जाते हैं, तो चयनित उम्मीदवार 31 मार्च 2025 तक की भर्तियों के लिए वैध रहेंगे। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर उपलब्ध है।