BALRAMPUR. बलरामपुर में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद आज लोगों ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया। आक्रोशित जनजातीय समुदाय के लोगों ने दोनों लाशों को थाने के सामने रखकर घंटो तक चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के डूमरखोली मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जहां दो बाइक सवार युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी । यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक घर से ससुराल जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा और वहां से फरार हो गया।
दरअसल पूरा मामला जिले के सामरी पाठ क्षेत्र के इदरी अंबाडीहार गांव का है। जहां के स्लेस्टिन तिर्की एवं दिलशाय बिरजिया दोनों युवक ससुराल डूमरखोली हल्दीखाड़ जाने के लिए शाम के वक्त निकले थे। जहां सामरी पाठ पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।
आसपास के लोगों ने मामले की सूचना तत्काल थाने में दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों लाश का सिनाख्त करते हुए मृतक के परिजनों को बुलाया और आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में पीएम के लिए भेज दिया गया। पीएम करा कर वापस घर लौटने के दौरान जनजातीय समुदाय की लोग भारी तादाद में थाने के पास पहुंचकर दोनों लाश को थाने के दरवाजे के सामने रख दिया। और कई घंटे तक चक्का जाम करते हुए हिंडालको माइन्स कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
दोनों युवकों की मौत की वजह खराब सड़क माना जा रहा है और इन सड़कों की जिम्मेदारी रखरखाव हेतु हिंडालको माइन्स कंपनी को सौंपी गई है। पर कंपनी खराब सड़क पर कोई ध्यान नहीं देती है। जिससे आक्रोशित लोगों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं जानकारी के बाद कुसमी एसडीएम करुण डहरिया तत्काल मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को माइंस कंपनी के द्वारा मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख रुपए एवं एक-एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात पर सहमति बनी। इसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना बंद किया और आवागमन सुचारू हो पाया।