MUMBAI. बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की एक और फिल्म डराने आ रही है। 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 (Stree2) एक बार फिर सुर्खियों में है। गानों की वजह से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शक पहले भी पसंद कर चुके हैं। इस बीच, नए गाने ‘खूबसूरत’ का टीजर वीडियो जारी हुआ। इस टीजर वीडियो में ‘भेड़िया’ यानी वरुण धवन की झलक देखने को मिली है।
नए गाने के टीजर में स्त्री (श्रद्धा) और भेड़िया (वरुण) रोमांस करते नजर आ रहे हैं। स्त्री 2 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग खूबसूरत की पहली झलक को जारी किया है। जिसके टीजर को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अपने-अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण और श्रद्धा एक दूसरे के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अमर सहरावत ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता, पर विनेश वाला था डर
Stree2 के नए टीजर देखने के बाद यूजर्स वरुण और श्रद्धा की केमिस्ट्री को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अक्षय कुमार के कैमियो वीडियो का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में वरुण के साथ-साथ अक्षय कुमार का भी कैमियो है। एक यूजर ने लिखा, ‘अभी रुको ओजी कैमियो आने वाला है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे! अभी तो लीजेंड का कैमियो देखना बचा है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सबसे ज्यादा तो अक्षय कुमार के कैरेक्टर का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज से 42,000 लोगों की छंटनी, जानें 11% कर्मियों की क्यों करनी पड़ी कटौती
बता दें कि वरुण और श्रद्धा का ये गाना 9 अगस्त के दिन रिलीज होगा। इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है। जितना रोमांटिक ये गाना है उतनी ही डरवानी फिल्म है Stree2 । ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार चंदेरी में सरकटे का आंतक फैलने वाला है। इतना ही नहीं, विक्की की गर्लफ्रेंड (श्रद्धा) का नया लवर भी आने वाला है और मुंज्या के साथ भी कनेक्शन जुड़ने वाला है।