RAIPUR. लगातार हो रही कैंसिल ट्रेनों के बीच एक राहत की खबर मिली है। दरअसल, सावन का महीना चल रहा है, इसलिए शिवभक्त अपने भगवान शिवजी के दर्शन जलाभिषेक के लिए के लिए मंदिर जा रहे हैं। इस दौरान परेशानी न हो, इसलिए भारतीय रेलवे ने गोंदिया से भागलपुर के मध्य एक फेरे के लिए श्रावणी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 10 अगस्त से चलने वाली इस ट्रेन से छत्तीसगढ़ के श्रद्वालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम (झारखंड) मंदिर में भोलेनाथ का दर्शन करने में सुविधा होगी।
रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन नंबर 08893/08894 गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया श्रावणी त्योहार स्पेशल गोंदिया से नौ अगस्त और विपरीत दिशा में भागलपुर से 10 अगस्त को चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसियां, रायगढ़, ब्रजराजनगर में दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 में सोनाक्षी नहीं, इस एक्ट्रेस की Entry, अजय देवगन ने मृणाल ठाकुर के साथ शुरू की शूटिंग
यह स्पेशल ट्रेन नौ अगस्त को गोंदिया से 11.20 बजे छूटकर 10 अगस्त की सुबह 4.10 बजे जसीडीह, 8.50 बजे किऊल स्टेशन होते हुए गंतव्य के लिए रवाना होगी। इसी तरह से विपरीत दिशा में भागलपुर से 10 अगस्त को 1.35 बजे रवाना होकर चार बजे किऊल स्टेशन, 6.17 बजे जसीडीह स्टेशन होते हुए 11 अगस्त को 4.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी, एसी- 3, और एसी- 2 सहित 20 कोच रहेगी।
इसे भी पढ़ें: CG की 72 ट्रेनें रद्द…कलमना को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा, इसलिए रेलवे ने लिया फैसला
बता दें कि इस महीने 14 अगस्त से रेलवे 72 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है और टिकट भी कैंसिल कराना पड़ता है। ट्रेन कैंसिल होने के पीछे रेलवे ने तर्क दिया कि मध्य रेलवे के कलमना रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग भी जाएगी। हालांकि ये 72 ट्रेनें अलग-अलग तारीख को रद्द किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: कवासी लखमा का विवादित बयान, बोले— राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा कर राहुल गांधी ने सही किया